मनीराम सिन्हा नरहरपुर- मणिकंचन केंद्र में बनाए गए आरआरआर केंद्र का नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम ने शुभारंभ किया। राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा जारी निर्देश अनुसार नगर में इस केंद्र को स्वच्छता दीदियों ने खोला है।
इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य नागरिकों से ऐसी सामग्री प्राप्त करना है, जो उनके उपयोग की नहीं है, किंतु किसी अन्य जरूरतमंद के उपयोग में आ सकती है। जैसे पुरानी किताबें, कपड़ा, जूता चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, खिलौने आदि ।अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी सामग्री जो आपके उपयोग की नहीं है, इस केंद्र में दान कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और कचरे को सेग्रीगेट करने का काम 2016 में शुरू किया था। इसी के तहत 2019 में नेकी की दीवार थीम की शुरुआत की गई, जिसे अब आरआरआर सेंटर का नाम दिया गया है। साथ ही शहर में चिन्हाकित कर यह सेंटर खोले जाएंगे। वहीं सेंटर खुलने के बाद पहले दिन दीवाल घड़ी, एक टेबल, मोबाइल चार्जर, कपड़ा, जूते, चप्पल, बच्चों का खिलौना, बर्तन प्राप्त हुआ है। इस केंद्र के संबंध में स्वच्छता दीदियों के माध्यम से वार्ड में प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक दान करें और जरूरतमंद लोगों को पता चल सके कि वो इस सेंटर से आकर अपने उपयोग की वस्तु ले सकेंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, पार्षद नरसो कल्लो, तुलेश्वरी कोडोपी, गीता बेसरा, अनिता यादव, सीएमओ रोशन सिंह ठाकुर, उपअभियंता गोविंदा देवांगन, प्रभारी स्वच्छता धर्मेंद्र साहू, स्व सहायता समूह की सदस्य, स्वच्छता दीदी आदि उपस्थित थे।
Tags
शुभारंभ