जांजगीर चांपा जिले मे दहेज के नाम से आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरितकरने वाले आरोपी पति सहित सास गिरफ्तार....छत्तीसगढ़ समाचार TV

राम नगारची जांजगीर चांपा- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका नवविवाहिता शुकवारा बाई उम्र 25 वर्ष निवासी मिस्दा थाना नवागढ की मृत्यु दिनांक 14.10.2022 को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नवागढ़ में हो गई थी। जिस पर थाना में मर्ग क्रमांक 56/2022 धारा 174 जाफौ कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही पश्चात मृतिका नव विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा व्हिसरा प्रिजर्व कर रासायनिक परीक्षण कराने की सलाह दिये जाने पर उक्त व्हिसरा का परीक्षण कराया गया। व्हिसरा परीक्षण रिपोर्ट में कीटनाशक जिंक फास्फाईड चूहा मार होना लेख किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका नवविवाहिता के परिजनों का कथन लिया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसका पति सूरज खूंटे एवं सास अम्बा बाई दहेज में कम समान लाई हो कहकर रोज ताना मारते थे। मृतिका के पति एवं सास द्वारा दहेज के नाम से अपमानित व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/23 धारा 304बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया 
👉प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी मृतिका के पति 01 सुरज कुमार खुटे उम्र 29 वर्ष एवं 02 मृतिका के सास श्रीमती अंम्बा खुटे उम्र 60 वर्ष दोनों निवासी मिसदा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
          प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में श्री चन्द्रशेखर परमा डी एस पी जाजगीर, निरीक्षक रविन्द्र अनंत थाना प्रभारी नवागढ़, सउनि बलवंत धृतलहरे म. प्र.आर. स्वाति गिरोलकर, आर टुकेश्वर डनसेना, कुलदीप खुटे, विरेन्द्र सूर्यवंशी, सोमनाथ कैवत्य, दिलीप कश्यप की सराहानीय भूमिका रही है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post