"जन सहयोग" द्वारा पुलिस अधीक्षक सिन्हा को सम्मान सहित भावभीनी दी गई विदाई.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- जिला उत्तर बस्तर कांकेर के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा आईपीएस का स्थानांतरण इसी पद पर एक अपेक्षाकृत बड़े जिले दुर्ग के लिए हो चुका है , जिसके आदेश अभी-अभी कांकेर पहुंचे हैं । 
पुलिस सूत्रों से सूचना ज्ञात होते ही सर्वप्रथम विख्यात समाज सेवी संस्था जन सहयोग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शलभ कुमार सिन्हा जी को संस्था की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें शाल, श्रीफल, उपहार एवं स्मृति चिन्ह हनुमान जी की कलात्मक मूर्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि सिन्हा जी हमारे कांकेर जिले के लोकप्रिय तथा कर्मठ पुलिस अधिकारी रहे हैं। जिनके कार्यकाल में नक्सली घटनाएं एवं अपराधों का ग्राफ बहुत कुछ गिरा है ।आपने अपूर्व साहस दिखाते हुए घोर नक्सली क्षेत्रों का भी अनेक बार दौरा किया है तथा मुकाबला होने पर नक्सलियों का सामना भी किया है । "जन सहयोग" संस्था आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने अपने सम्मान तथा विदाई हेतु जन सहयोग के अध्यक्ष तथा समाज सेवक सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post