दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर वर्ग के लोगों को लगभग आधी कीमत पर सुगमता से जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल शॉप संचालित की जा रही है ताकि लोगों को उपचार के दौरान दवाई खरीदने के लिए आर्थिक रूप से बोझ न उठाना पड़े जिससे सभी को समय पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।
नगर पंचायत चारामा में भी रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिषर में धनवंतरी योजना से मेडिकल संचालित की जा रही है किन्तु अस्पताल परिषर में पर्याप्त जगह नही होने व भीतरी हिस्से में दवाई की दुकान होने के कारण बाहरी व्यक्ति इस सस्ती दवाई की दुकान का लाभ नहीं ले पा रहे हैं वहीं मेडिकल के संचालक को भी आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है ।जिसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल के बाहरी हिस्से में शॉप का निर्माण कर मेडिकल शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है लेकिन जिस जगह पर मेडिकल शॉप का निर्माण कराया जाना है वहीं पर विधुत विभाग ने अपने सर्विस पोल लगा रखे हैं जिसको वहाँ पर से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय से 31 दिसंबर 2022 को विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय को पत्र जारी किया गया जिसके बाद भी विधुत विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर नगर पंचायत कार्यालय की ओर से 18 जनवरी 2023 को चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर जानकारी दी गई । 2 फरवरी 2023 को नगर पंचायत कार्यालय चारामा से विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय को पत्र जारी कर विधुत पोल हटाने पुन: निवेदन किया गया जिसके बाद 17 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा स्टीमेट तैयार कर 44357 रुपये का माँग पत्र बनाकर R A O C S P D C L जगदलपुर के नाम से डिमांड ड्राफ्ट अथवा ऑन लाईन राशि भुगतान कर पावती कार्यालय मे जमा करने कहा गया जिसके बाद 21 फरवरी 2023 को नगर पंचायत कार्यालय के खाते से HDFC बैंक के चेक क्रमांक 000012 से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड को 44357 रुपये का भुगतान करने के पश्चात 17 मार्च 2023 को नगर पंचायत कार्यालय से कनिष्ठ अभियंता कार्यालय को पत्र लिखकर 44357 रुपये भुगतान करने की जानकारी देते हुए पुन: पोल शिफ्टिंग के लिए अनुरोध किया गया ।विधुत विभाग के द्वारा विभागीय कार्य में सुस्ती व लापरवाही को देखते हुए 19 मार्च 2023 को क्षेत्रीय विधायक श्रीमति सावित्री मनोज मंडावी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शासन की महत्वाकांक्षी योजना के प्रभावित होने का हवाला देते हुए इस समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल धनवंतरी मेडिकल के सुचारु रूप से संचालन कराने के लिए चयनित स्थान पर से विधुत पोल हटवाने के निर्देश दिये अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस समस्या का हल निकालने में और कितना समय लगाते हैं।
Tags
विभाग बन रहा है रोड़ा