दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंदल में पुस्तकालय खोलने की मांग की गई है विकासखंड दुर्गुकोंदल के ग्रामवासी छात्र छात्राएं बेरोजगार गण सोमल जैन, योगेश्वर मरकाम, दीपेश कुमार, हरेश दास एवं अन्य ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कांकेर को आनलाइन जनदर्शन के तहत बताया हे की विकासखंड दुर्गुकोंदल क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ होने के कारण यहां शिक्षा व्यवस्था में हमेशा पिछड़ा हुआ है।
यहां के छत छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा हेतु बाहर जाना पड़ता है अतः परिस्थितियों को देखते हुए यहां पुस्तकालय की व्यवस्था करने की मांग की गई है ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर जनदर्शन के माध्यम से मांग की है कि दुर्गुकोंडल इलाका पिछड़ा होने से प्रतियोगिता परीक्षा में यहां के परीक्षार्थी को समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा इस स्थिति को देखते हुए ब्लॉक मुख्यालय दुर्गुकोंदल में पुस्तकालय खोलने की मांग की गई है।
Tags
मांग