रतनपुर मामले में लापरवाही बरतने वाले टी. आई. कृष्णकांत सिंह निलंबित.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- बिलासपुर के रतनपुर मामले में विभिन्न संगठनों के ज्ञापन और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बिलासपुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव के नेतृत्व में संपूर्ण तथ्यों और घटनाक्रम की निष्पक्षता से जांच के लिए एक टीम गठित किया था।
जिसने अपनी जांच रिपोर्ट कल पुलिस अधीक्षक को सौंप दी थी जिसके बद अदालत में लगी जमानत आवेदन पर पुलिस प्रतिवेदन के साथ मामले के विवेचक द्वारा एएसपी के जांच बिंदुओं को भी शामिल किया था। जिसमें मामले की संदेहिया को जमानत दिए जाने का पक्ष लिया गया खाकी की संवेदना, दशगात्र के लिए आर्थिक मदद की पुलिस की तरफ से अभियोजन के वकील ने कोर्ट को मामले के जांच में प्रार्थी के आरोपों में विरोधभास पाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस की तरफ से जमानत पर कोई आपत्ति होना नहीं बताया मामला अभी कोर्ट में होने के कारण जांच की डिटेल्स नहीं दी जा रही है. जांच में कृष्णकांत सिंह, तत्कालीन टीआई रतनपुर की लापरवाही पाई गई है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने कृष्णकांत सिंह को निलंबित कर दिया है. कृष्णकांत सिंह को लाइन अटैच किया गया था. पृथक से पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को जो उस समय थाने में उपस्थित थे, उनके द्वारा भी वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण तथ्यों की जानकारी से अवगत न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post