कांकेर जिले के पांच विद्यार्थियों ने राज्य के मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया, पिछले वर्षो की तुलना में जिले का सर्वश्रेठ रिजल्ट.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये, जिसमें कांकेर जिले के पांच विद्यार्थियों ने राज्य के मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम में कांकेर जिले का इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले दस वर्षो की तुलना में सर्वश्रेठ हैं, वर्ष 2014 में कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 58.32 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का परीक्षाफल 72.92 प्रतिशत था। इस वर्ष का परीक्षाफल कक्षा 10वीं का 91.47 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं का परीक्षा फल 90.32 प्रतिशत है, जो अब तक का सर्वश्रेठ परीक्षा परिणाम है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी रिजल्ट में कांकेर जिले के पांच विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। कक्षा 10वीं से 04 विद्यार्थियों ने तथा कक्षा 12वीं में एक छात्र ने राज्य की मेरिट सूची में स्थान बनाया है। 
जिले के कोयलीबेडा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐसेबेडा के छात्रा कुमारी रिया हालदार पिता उत्तम हालदार ने कक्षा 10वीं के प्रावीण्य सूची में चौथा रैंक हांसिल किया है, जो किसान परिवार से संबंधित छात्रा हैं। विकासखंड कांकेर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदागांव के छात्र अखिल सेन पिता भेदन सेन तथा विकासखंड कोयलीबेडा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़ाहुर के छात्रा स्नेहा हालदार पिता जयदेव हालदार ने आठवां रैंक बनाया है। 
अखिल सेन सामान्य परिवार से तथा स्नेहा हालदार किसान परिवार से संबंधित रखती हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माटोली विकासखंड कोयलीबेडा की छात्रा लेखिका उर्वशा पिता अशोक उर्वशा ने राज्य की मेरिट सूची में स्थान 10वां रैंक हासिल किया है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में पैराडाइज इंग्लिस स्कूल कांकेर की छात्रा कुमारी प्रियल देवांगन पिता जागेश्वर देवांगन ने 8वां रैंक प्राप्त किया है।
              शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं में 9367 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से 4636 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं 3670 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान तथा 260 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 9697 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें से 2870 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 5154 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी और 729 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जिले में संचालित 247 हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में से कक्षा 10वीं में 87 विद्यालय ऐसे है जहां का रिजल्ट शत-प्रतिशत एवं 78 विद्यालय ऐसे है जहां का रिजल्ट 90 से 99 प्रतिशत रहा है। कक्षा 12वीं में 32 विद्यालय ऐसे है, जहां शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है, 48 विद्यालय ऐसे है जो 90 से 99 प्रतिशत तक रिजल्ट दिये है।
                 उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हमर लक्ष्य अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने सभी विकासखण्डों में जाकर कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों का मेटिवेशन किया। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा विद्यार्थियों ने तनमन से पढ़ाई की, जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष का रिजल्ट कक्षा 10वीं में 91.47 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं का रिजल्ट 90.32 प्रतिशत रहा है, जो कि अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट है। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही असफल विद्यार्थियों को निराश नहीं होने एवं कड़ी मेहनत करने को कहा। शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने वाले प्राचार्यों को सम्मानित करने तथा संबंधित विषय के शिक्षिकों को सम्मानित करने के लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। जिन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने राज्य मेरिट में स्थान बनाया है उनके प्राचार्यों एवं व्याख्याताओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post