खबर का असर: साजा नगर के सुने मकानों मे ताला तोड़ कर चोरी करने वाले चढ़े साजा पोलिस के हाथ, छत्तीसगढ़ समाचार TV प्रमुखता से चलाया था खबर, हुई बड़ी कार्यवाही....छत्तीसगढ़ समाचार TV

टुमेश जायसवाल बेमेतरा साजा- दिनांक 10.05.2023 को प्रार्थी गोविंद नारायण पिता सुखराम साहू उम्र 32 साल साकिन अरसनारा थाना पाटन जिला दुर्ग हाल मुकाम प्रमोद वर्मा का किराये का मकान वार्ड नं.12 साजा थाना साजा जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आलमारी में रखे सोने के हार किमती करीबन 45,000/- रूपये को दिनांक 06/05/2023 से दिनांक 09/05/2023 के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 111/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । 
इसी प्रकार दिनांक 11.05.2023 को वार्ड नबंर 05 साजा निवासी झालम सिंह पटेल पिता बलदाउ पटेल उम्र 45 साल द्वारा रिपोर्ट कराया कि दिनांक 10.05.2023 से दिनांक 11.05.2023 के मध्य घर का ताला तोडकर आलमारी के लाकर मे रखा सामान सोना 3.5 तोला रानी हार, सोना 2 तोला छोटा हार, 5 ग्राम की सोने की अंगुठी, 7 ग्राम सोने की चैन जुमला किमती 70,000/-- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 113/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार दिनांक 11.05.2023 को भरदाकला थाना साजा निवासी लच्छीराम साहू पिता नाथूराम साहू उम्र 43 साल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 07.05.2023 से 08.05.2023 के मध्य इसके घर का ताला तोडकर आलमारी के लाकर मे रखे चांदी का छोटा पायल एक नग, चांदी का एक छोटा करधन, एक चांदी का छोटा सिगल टुटा हुआ पायल, चांदी का टुटा हुआ दो नग चुडा, एक चांदी का चंद्रमा जुमला किमती 2,000 रूपये एवं नगदी रकम 16,00 रूपये कुल जुमला 3,600 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 114/2023 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में अज्ञात आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान उक्त प्रकरणों में संदेही ओमप्रकाश उर्फ मोनू साहू, सूरज मिर्झा, सुरेश उर्फ सोनू निर्मलकर एवं एक विधि के साथ सर्घषरत बालक को पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त चारों संदेहियो ने साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया। 
 👉आरोपियों की कब्जे से ए मिला
1.चार नग सोना पत्ती, सोने का हार, चांदी का ढोलकी, डीडीएस बाक्स, कीमती 55,000। 

2. एक नग चांदी का पायल, एक नग चांदी का करधन एक नग चांदी का ताबीज कीमती 3,000। 

3. मोटर सायकल कीमती 20,000/- एवं नगदी 850/- कुल जुमला 79,250/- रूपये (उन्यासी हजार दौ सौ पचास रूपये) जप्त कर कार्यवाही कही गई है।
आरोपीगण ओमप्रकाश उर्फ मोनू साहू, सूरज मिर्झा, सुरेश उर्फ सोनू निर्मलकर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एवं एक विधि के साथ संर्घषरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा में पेश किया गया।
👉इनकी रही कार्यवाही मे भूमिका
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटेल, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रआर येमन बघेल, आर. अमित सिंह, नरेन्द्र सिंह, मआर. सरला भारती एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post