CG बड़ी खबर- परतापुर के ग्राम उरपांजूर(पटेलपारा) जंगल पहाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों - नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली घायल, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद....छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत सुन्दरराज पी.(भा.पु.से) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, इंद्राज सिंह महानरीक्षक बीएसएफ भिलाई, बालाजी राव.(भा.पु.से) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, तेजेन्दर पाल सिद्धु उप महानिरीक्षक बीएसएफ कन्हारगांव (भानुप्रतापपुर) के मार्गदर्शन, शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन, एच.एस.रौतेला सेनानी 178 वीं वाहिनी बीएसएफ, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, रवि कुमार कुजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर, अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी/नक्स.ऑप्स कांकेर के पर्यवेक्षण में संयुक्त अग्रेसिव ऑप्स प्लान के तहत दिनांक 26.05.2023 को 47 वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प संगम, मरोड़ा, 132 वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प छोटेबेठिया, 47 वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प बड़गांव, 178 वीं वाहिनी बीएसएफ कैम्प बड़ेझारकट्टा, मण्डागांव, मेण्ड्रा से बीएसएफ+डीईएफ का संयुक्त बल थाना पखांजूर, छोटेबेठिया, बांदे, बड़गांव, दुर्गकोंदल, परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भुरका, टेकामेटा, जवेली, उरपांजूर, मरकाचूआ व उसके आसपास क्षेत्र में नक्सली गस्त सर्चिंग के दौरान 26.05.2023 के रात्रि लगभग 20ः00 बजे थाना परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम उरपांजूर(पटेलपारा) के पास पुलिस व नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुआ। 
घटना स्थल का सर्च करने पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल 01 महिला नक्सली मिली जिसकी पहचान आर.के.बी. डिवीजन अंतर्गत कोतरी एरिया कमेटी के मदनवाड़ा-कोड़ेकुर्से संयुक्त एलओएस सदस्या फगनी पोड़ियामी पति विनोद गावड़े के रूप में की गई। छत्तीसगढ शासऩ के ईनाम पालिसी अनुसार घायल महिला नक्सली एलओएस सदस्या पर 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। 
 ऐ समान मुठभेड़ स्थल का सर्च करने पर मिले
1- शिंगल शॉट रायफल - 01 नग 
2- शिंगल शॉट राउण्ड - 07 नग
3- 7.1 एमएम राउण्ड - 23 नग  
4- 8 एमएम राउण्ड - 15 नग 
5- 12 बोर राउण्ड - 06 नग
6- प्रेशर कुकर आईईडी - 06 नग
7- सोलर प्लेट - 01 नग 
8- बिजली वायर - 03 बंडल
9- रिमोट कन्ट्रोल - 07 नग
10- टार्च - 02 नग
11- छोटा बेटरी - 08 नग
12- नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठु, साहित्य/पर्चा
13- भारी मात्रा में दवाईयां एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post