दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचारTV- भानुप्रतापपुर-संबलपुर मार्ग के किलोमीटर 7/8 से 16/8 एवं 20/6 से 22 तक 11.80 कि.मी. सड़क मार्ग जो कि माकड़ी ढाबा से फत्तेचंद मरकाटोला के बीच मजबूतीकरण का कार्य लागत लगभग 898.69 लाख रूपये के लागत से बनने वाली सड़क का शुभारंभ मंगलवार को माकड़ी चौक में कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी के मुख्य आतिथ्यि में सम्पन्न हुआ।
जर्जर हुए सड़क के मरम्मत एवं नवीनीकरण की मांग क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार की जा रही थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के प्रयासों से 898.69 लाख रूपये की स्वीकृति विभाग को प्राप्त हुई जिसके कार्य को प्रारंभ करने के लिए पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान विधायक श्री शोरी ने कहा कि सड़के किसी भी क्षेत्र या राज्य के विकास का आईना होती है जहां सड़क नहीं वहां विकास की कल्पना नहीं की जा सकती, आज परिवेश में सुगम आवागमन के लिए अच्छी एवं मजबूत सडकों का होना आवश्यक है ताकि आम जनता दुर्घटनाओं से बच सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव से लेकर शहर तक सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है। कांकेर विधानसभा के अधिकांश जगहों में सड़क के निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसका सीधा फायदा आम जनता को मिल रहा है। कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई ने कहा कि निर्धारित समयावधि में सड़क के मजबूतीकरण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना चाहिए ताकि आमजन को जल्द ही इसके सुविधा का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सुभद्रा सलाम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, सुनील गोस्वामी, गोमती सलाम, मिलाप ंसिह मण्डावी, चमन साहू, तारस सिन्हा, माकड़ी के उप सरपंच श्री जायसवाल सहित विभाग के कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री मरकाम, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री सिंघाई, एसडीओ लोक निर्माण के.एल. साहू, सब इंजीनियर संतोष नाग, ए.आर. रजक, सत्यप्रकाश गंधर्व, अमित जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील गोस्वामी के द्वारा किया गया है।
Tags
शुभारंभ