दिनेश साहू चारामा- भारत-रत्न,आधुनिक भारत के निर्माता,संचार-क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी के 32 वें बलिदान दिवस के अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी चारामा के द्वारा आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में विधायक निवास चारामा में मनाया गया।
आज उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि भी दी गई।तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व पर गोष्ठी भी की गई जिसमें उनके राजनीतिक,सामाजिक, आर्थिक,तकनीक, विदेश नीति आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ,ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष ठाकुर राम कश्यप , राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव ,योजना आयोग के सदस्य बसंत यादव, कलार समाज के नवनिर्वाचित संभागीय अध्यक्ष पुरषोत्तम गजेंद्र,हिरवेंद्र साहू ,महेंद्र नायक ,अंबिका सिन्हा, प्रेमलता सुकदेवे ,धर्मेंद्र मेहता,अमृत देवांगन,भुनेश्वर नागराज ,सत्यजीत यादव, रानू कमलेश सेन,विनोद साहू,विजय तिवारी, केएल मरकाम,शंकर रावलानी,अर्जुन देवांगन,कैलाश कठोलिया,मुकेश टक्कु साहू,कमल तारम,संतोष शिंदे,सुधांशु पांडे,सुरेंद्र साधवानी,रमा यादव, नानू सिन्हा ,भूपेश सिन्हा,ताहिर खान,चंदन रजक, चिन्तु सिन्हा एवं समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags
श्रद्धांजलि