दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- शिवसेना का अनुषांगिक संगठन, मजदूरों हेतु संघर्ष करने वाला मजदूर संगठन ' भारतीय कामगार सेना' द्वारा 1 मई मजदूर दिवस को भानुप्रतापपुर में मजदूर एकता दिवस के रूप में विशाल सम्मेलन का आयोजन रख मजदूर दिवस मनाया गया।
मजदूर दिवस में भारतीय कामगार सेना के सदस्यों द्वारा रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम भानूप्रतापपुर के माध्यम से कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के पूर्व एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि भारत देश किसान और मजदूर का देश है। यहां की व्यवस्था किसान और मजदूर से ही संचालित होती है और किसान और मजदूर पर ही टिकी हुई है । दुनिया में कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता जो भी काम होता है वह पूजा होता है । इसलिए ऋषि-मुनियों ने बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि कर्म ही पूजा है।मजदूर ही इस राष्ट्र का निर्माता है और हमें गर्व होना चाहिए कि हम मजदूर हैं। आज हमारे क्षेत्र में हजारों की संख्या में मजदूर कार्यरत हैं। किंतु आज हमारे बीच एकता नहीं होने के कारण कुछ दलाल किस्म के लोग हमारे बीच घुस गए हैं। जो मजदूरों का हक मार रहे हैं। और मजदूरों को शासन, खदान मालिकों से मिलने वाले विभिन्न लाभों से वंचित कर रहे हैं। इसलिए हमें हर क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों को चाहे वह किसी लौह अयस्क खदान के मजदूर हो, चाहे वह किसी गोदाम के मजदूर हो, चाहे किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर हो एक होकर रहना होगा ।और इन दलालों, पूंजीपतियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। तत्पश्चात एसडीएम भानूप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में कई लौह अयस्क की खदानें संचालित है। क्षेत्र में कई भारतीय खाद्य निगम की गोदाम है। तेंदूपत्ता की गोदाम है ।वनोपज से संबंधित कार्य होते हैं ।वन विभाग के डिपो में काम करने वाले श्रमिक हैं ।वनों से होने वाले उत्पाद, लकड़ी, बांस आदि का कार्य होता है ।मंडी के मजदूर हैं ।रेजा, हमाल ,कुली ,ठेला एवं छोटी गाड़ी में कार्य करने वाले हजारों की संख्या में क्षेत्र में मजदूर हैं। किंतु वह एक नहीं है ।संगठित नहीं है। उन्हें शासन की योजना का पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए प्रशासन सभी क्षेत्र के मजदूरों का सूक्ष्म सर्वे कराते हुए मजदूरों को केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली सभी प्रकार की योजना का लाभ दिलाए । इसके लिए प्रशासन पहल करें एवं मजदूरों का सर्वे कराकर, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों का सर्वे करें। और इन मजदूरों को केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाली सभी प्रकार की योजना का लाभ दिलाएं।
Tags
राजनीतिक