विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी सौरभ कुमार दिनांक 26.04.2023 के रात्रि लगभग 8:00 बजे रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी कर ले गया था और दिनांक 29.04.2023 के रात्रि मस्तूरी रोड में अपने दोस्त रितेश उर्फ टोबो वर्मा के साथ घूमने गया था दर्रीघाट में गाड़ी पंचर हो गया कह कर अपने दोस्त राहुल को बुलाया राहुल अपने दोस्त शाहिद खान के साथ दर्रीघाट गया राहुल अपनी गाड़ी में शाहिद खान और सौरभ देवांगन को बिठा कर लाया आरोपी रितेश उर्फ टोबो वर्मा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 ई क्यू 8194 में अकेले आया और ढेका रोड में स्थित राहुल पेट्रोल पंप में पेट्रोल और हवा भरवाने रूके हवा भरवा कर पेट्रोल डलवाने आया 70 रूपये का पेट्रोल डलवा कर पेट्रोल डालने वाले के साथ चिल्हर पैसा लेने केबिन के अंदर गया पेट्रोल डालने वाला व्यक्ति पैसा देकर केबिन से निकल गया दराज में रखे पैसे को देखकर आरोपी सौरभ उर्फ छोटू देवांगन की नीयत बिगड़ गई और वह दराज में रखे 40200 रूपये को निकालकर अपने साथी रितेश उर्फ टोबो वर्मा के साथ निकल गया शेष अन्य 2 साथी पेटीएम से पैसा पेमेंट कर अपने मोटरसायकल में पेट्रोल भरवाए उन्हें आरोपी सौरभ देवांगन के हरकत के बारे में भनक भी नही लगी और वे दोनो वहां से अपने अपने घर निकल गए आरोपी सौरभ देवांगन अपने साथी रितेश उर्फ टोबो वर्मा के साथ पुलिस से बचने के लिए सिमगा भाग गया तथा पुलिस से बचने लिए लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा रात्रि सिमगा में मोबाइल बंद कर अपने निवास स्थान चिंगराजपारा वापस आकर लुक छुप कर रह रहा था दिनांक 02.05.2023 को सूचना मिली कि सौरभ अपने अपने शरीर में महंगे टैटू बनवा रहा है इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह(भापुसे), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर मौके पर पहुंची आरोपी सौरभ देवांगन उर्फ छोटू को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर पहले आरोपी घटना करने से इंकार कर गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी के मोटरसाइकिल कीमती 30000 रूपये व नगदी रकम 30000 रूपये जप्त किया गया आरोपी द्वारा 5000 रूपये रितेश उर्फ टोबो वर्मा को देना बताया और शेष 5000 रूपये खर्च करना बताया आरोपी रितेश उर्फ टोबो वर्मा के कब्जे से 5000 रूपये जप्त किया गया आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
इनकी रही अहम भूमिका
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुनील तिर्की, सउनि विदेशी राम साहू, भरत लाल राठौर ,प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप , प्रमोद कसेर , आरक्षक कमलेश्वर शर्मा,सुनील सिंह , अशोक ,चंद्राकर यशपाल टंडन की अहम भूमिका रही।
Tags
अपराध