दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली तथा विश्व स्वास्थ संगठन के निर्देश पर प्रतिवर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
इस संबंध में जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे ने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंदल एवं विकासखंड दुर्गुकोंदल के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं सार्वजनिक स्थानों अस्पताल, बस स्टैंड, महाविद्यालय, प्रतीक्षालय, व समुदायिक भवन, सहित शासकीय कार्यालय, में तंबाकू के उत्पादन से बनने वाले सामग्रियों के उपयोग को बंद करने तथा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव दुष्प्रभाव जैसे उच्च रक्तचाप हृदय रोग कैंसर इत्यादि से बचाने के लिए लोगों को प्रचार प्रसार किया जा रहा है इस संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्कूल युवा महा विद्यालय में बच्चों को नागरिकों के पालकों को जानकारी प्रदान की जा रही है इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम वी नीड फूड नाटो को आम नागरिकों तक पहुंचाना है साथ ही नागरिकों की जीवन की रक्षा के लिए स्वास्थ्य शिक्षा के द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम विभिन्न बीमारियों से बचाना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की समस्त मैदानी कर्मचारी अधिकारीयों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
Tags
प्रचार प्रसार