शिखा दास की रिपोर्ट पिथौरा महासमुंद- एक महिला ने अपने पति की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पंचायत सचिव के पास निवेदन कि लेकिन लगभग पति की मृत्यु के 2 महीना बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पाया परेशान होकर महिला ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा से पंचायत सचिव शिकायत 24.05.2023 को कर दी है।
आवेदन में कुछ इस प्रकार लिखा गया था जो आप पढ़ सकते है 👉 उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मेरे पति गोपाल सिंह बरिहा पिता टीकम सिंग बरिहा मृत्यु गत दिनाँक 31/03/2023 स्थान ग्राम पंचातय राजासेवैया खुर्द में हुआ है ग्राम पंचायत सचिव के पवित्रा पटेल निवासी ग्राम पटपरपाली से मिलने पर हड़ताल में होने की जानकारी देकर मृत्यु पंजी में नाम दर्ज करने से मना कर दिया गया। जिसकी जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा जिला महासमुन्द को दिया गया कार्यालय जनपद पंचायत पिथौरा जिला महासमुन्द (छ.ग.) आदेश क्र. / 3033/ज.प./ 2023 पिथौरा दिनाँक 15/05/2023 के द्वारा पंचायत सचिव को जन्म / मृत्यु पंजी दर्ज करने हेतु निर्देश दिया गया है। किन्तु आज परियंत तक पंचायत सचिव पवित्रा पटेल मुख्यालय में अनुपस्थित है व मोबाईल से सम्पर्क करने पर फोन नहीं उठा रही है मेरे पति की मृत्यु हुए लगभग 2 माह हो चुका है मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण शासकीय योजनाओं को लाभ लेने से वंचित हुँ। अतः महोदय जी से निवेदन है कि गैर जिम्मेदार, संवेदनहीन, लापरवाह पंचायत सचिव पर कड़ी कार्यवाही करते हुए /मेरे पति का मृत्यु पंजी में दर्ज करवाने की महान कृपा करेगे ! यह आवेदन देकर महिला ने पंचायत सचिव पर कार्यवाही करने की बात कही है।
👉खैर अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि मृत्यु के 2 महीना बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र आखिर क्यों नहीं बना है ?
👉वही मामले को लेकर जनपद सीईओ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ खैर अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर कब इनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनेगा और शासकीय योजनाओं का यह महिला लाभ ले सकेगी।
Tags
शिकायत