दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 21 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का पहली किस्त 21 मई 2023 को किसानों के खाते में जारी करेंगे विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत लगभग 10000 से भी अधिक किसानों को लाभ मिलेगा जोकि बोनस के रूप में किसानों के खाते में जमा होगी।
आदिम जाति सहकारी समिति दुर्गुकोंदल, कोदापाखा, चिखली, कोड़ेकुर्से, दमकसा, लोहातर, हाटकोदल, के तहत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई थी जिसका राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को पहली किस्त मिलेगी इसके अलावा अगला किश्त अगस्त अक्टूबर एवं मार्च में किस्तों में राशि दी जाएगी। वही राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पहली किस्त मिलने पर किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है और आदिम जाति सहकारी समिति के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक दुर्गुकोंदल की चहल-पहल बढ़ जाएगी।