बिलासपुर के सीपत में एनटीपीसी बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 का उद्घाटन.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत  बालिकाओं के शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु जागती आँखों का ये सपना, सशक्त सुनहरा कल हो अपना थीम के साथ “बालिका सशक्तिकरण अभियान- 2023” का आयोजन दिनांक 18 मई 2023 से 15 जून 2023 तक किया जा रहा है। 
इस बहुआयामी कार्यशाला का उद्घाटन समारोह 19 मई को संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर सम्मिलित हुईं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर श्रीमती प्रतिभा जे मिश्रा, विभागाध्यक्ष (सामाजिक कार्य विभाग) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर शामिल हुई। मुख्य अतिथियों का स्वागत परियोजना प्रमुख  श्री एन श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (सीपत) ने पाऊटेड प्लांट के साथ किया, जबकि अध्यक्षा संगवारी महिला समिति  श्रीमती विजया राव ने दोनों मुख्य अतिथियों का शाल भेंटकर स्वागत किया। विभागध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री एस वी डी रविकुमार ने श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री यू एच गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2), का स्वागत पाऊटेड प्लांट के साथ किया। श्रीमती श्वेता, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने अध्यक्षा, संगवारी महिला समिति  श्रीमती विजया राव एवं उपध्यक्षा श्रीमती अर्चना पुजारी एवं श्रीमती स्मिता गोखे व महासचिव श्रीमती शिवानी वार्ष्णेय का स्वागत पाऊटेड प्लांट भेंटकर किया। 
इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं परंपरानुसार सामूहिक रूप से एनटीपीसी गीत का गायन कर किया गया। 
श्री मोहन लाल यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। श्री एस वी डी रविकुमार, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों, महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष गण, इस कार्यशाला को सुचारु रूप से संचालित करने में अपना बहुमूल्य सहयोग देने वाले टीएडी, मेडिकल, सीएसआर इत्यादि विभागों, प्रतिभागी बालिकाओं, इस कार्यशाला को संचालित करने वाली हीरो माइंड माइन एजेंसी का हार्दिक स्वागत किया। 
मुख्य अतिथि श्रीमती दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह सभी बालिकाओं के लिए सुनहरा अवसर है, इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए अपने भविष्य को सँवारे। उन्होनें बालिकाओं को प्रेरित करते हुए अपनी शिक्षा से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनने का अनुभव साझा किया। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर श्रीमती प्रतिभा जे मिश्रा विभागाध्यक्ष (सामाजिक कार्य विभाग) गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर ने इस अभियान को एक उत्सव के रूप में महायज्ञ बताया। जिसमें सभी को साधना करनी पड़ती है। सफलता निरंतर मेहनत से मिलती है। बूँद-बूँद से घड़ा भरता है , इसलिए सफलता पाने के लिए एक-एक सीढ़ी चढ़नी पड़ती है| परियोजना प्रमुख श्री एन श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (सीपत) ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभागी बालिकाओं को इस आवासीय कार्यक्रम में विभिन्न विषयों को पढ़ाया जाएगा ताकि इन बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक का विकास हो तथा ये अपने भविष्य को संवार सकें। उन्होनें कहा कि बड़े सपने देखो और उसे हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए। 
मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री रमानाथ पुजारी तथा मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2) श्री यू एच गोखे ने भी संबोधित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी|  
एनटीपीसी सीपत में वर्ष 2019 तथा 2022 में आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान चयनित 10 श्रेष्ठ छात्राएँ, जिन्हें एनटीपीसी सीपत द्वारा बाल भारती पब्लिक स्कूल में शिक्षा दिलायी जा रही है। उन छात्राओं में से दो ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि एनटीपीसी सीपत के इस कार्यक्रम के कारण उनके जीवन में काफी बदलाव आया है तथा उन्होनें बहुत कुछ सीखा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी ने  इन बच्चों के साथ मुलाक़ात की जिससे ये बच्चे काफी प्रोत्साहित और प्रेरित महसूस कर रहे हैं। 
बालिका सशक्तिकरण अभियान चार सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है, जिसमे बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में योगा, ड्राईंग पेन्टिग, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए  ताइक्वाडो, मनोरंजनात्मक कार्यक्रम एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा का अध्ययन कराया जाएगा। 
श्री प्रवीण रंजन भारती, प्रबंधक (हिन्दी-राजभाषा) ने आभार प्रकट करते हुए सभी अतिथियों, यूनियन एवं एसोशियसन के प्रतिनिधि गण, प्रतिभागी बालिकाओं और इस अभियान को अपना प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वाले सभी विभागों तथा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post