2000 के नोट बंद पर प्रदेश प्रतिनिधि एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भानुप्रतापपुर के वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना....छत्तीसगढ़ समाचार TV-

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नोट बंदी के बाद प्रचलन में आए 2000 के नोट को बंद करने का फैसला लिया है। लेकिन 2000 के नोट को 30 सितंबर 2023 तक बैंक द्वारा वापस लेने की समय निर्धारित की है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने का है कि आरबीआई के द्वारा 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का निर्णय घातक और आत्मघाती कदम है।
ठाकुर ने कहा कि पहले ही देश नोटबंदी के जख्मों से अभी तक उभरा नहीं है। जिस दौरान नोटबंदी किया गया और 2000 के नोटों को चलन में लाया गया तभी कहा गया था 2000 के नोट से भ्रष्टाचार बढ़ेंगे और नोटबंदी का दुष्परिणाम आज देश भुगत रहा है। आरबीआई ने एक बार और 2000 रु के नोट को चलन से बाहर करने का निर्णय करके देश की जनता को बैंकों के लाइन में लगाने की तैयारी कर ली है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार असल मायने में भ्रष्टाचार को रोकने से ज्यादा भ्रष्टाचार को शह देने में काम कर रही है 2000 रु का नोट पहले बाजार से गायब हुआ और पूंजीपतियों के तिजोरी में जमा हो गई और मोदी सरकार में बढ़े भ्रष्टाचार में 2000 के नोट का महत्वपूर्ण योगदान है । आज 2000 के नोट को बंद करने का निर्णय मोदी के मित्रों को लाभान्वित करने की योजना है मोदी के मित्र अब जमा किए हुए 2000 के नोटों को आम जनता के माध्यम से बैंकों में जमा करवाएंगे और एक बार और अपने काला धन को सफेद करेंगे और नोटबंदी के समय जो स्थितियां थी आज फिर वही स्थितियां उत्पन्न होगी।
प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा दिहाड़ी मजदूर छोटे व्यापारी खोमचा वाले 2000 के नोट से परेशान होंगे और उस को बदलने के लिए बैंकों के लाइन में खड़े रहेंगे इस भीषण गर्मी में इस प्रकार का निर्णय गरीब जनता के ऊपर अत्याचार है आरबीआई को बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने 2000 के नोट को बंद करने का निर्णय क्यों लिया है ?और 2000 के नोट के स्थान पर अब क्या 2000, 1000 और 500रु से छोटी नोट जारी करेगी? या 2000 की नोट के स्थान पर 10000 रु की नोट जारी करेगी यह स्पष्ट करना चाहिए? ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post