विधायक की पहल से सरायपाली विधानसभा क्षेत्र की 2 मार्गों के लिए 5 करोड़ 90 लाख की मिली स्वीकृति, विधायक नंद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का जताया आभार.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

सुनील महापात्र सरायपाली- उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद के सराहनीय प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में पुल पुलिया व सड़क निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष बजट में 5 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से दो सड़क मार्गों के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है l
नाबार्ड योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल नवागढ़ से डंगनिया तिलाईपाली मार्ग कुल लंबाई 3.20 किलोमीटर कुल लागत 297.69 लाख कापुडीह से बोइरमलिहाडीपा बिरसींगपाली कुल लंबाई 2.50 किमी लागत 292.88 लाख पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य की बजट मद अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति 29.3. 2023 को लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा प्रदान की गई है।
इन मार्गों की स्वीकृति से बोईरमलियाडीपा, तिलाईपाली, डंगनिया सहित आसपास के ग्रामीणों को बड़ी सुविधा होगी। खासकर बारिश के दिनों में इस मार्ग में आवागमन करने में कई परेशानियों का सामान करना पड़ता है l जिसकी ओर ग्रामीणों ने विधायक नंद का ध्यानाकर्षित कराया था विधायक नंद इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनसंपर्क कर रहे हैं। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र में भेंट मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू होकर उनकी निराकरण का सतत प्रयास कर रहे हैं विधायक नंद कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार हमारे क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी मांग है उनकी समस्याएं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते उनका लाभ उठाने का आह्वान किया गयाl विधायक नंद ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए प्रमुखता से हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं। पिछले दिनों ही सड़कविहीन गांव गस्तीडीपा के लिए डब्ल्यूबीएम सड़क मार्ग की स्वीकृति दिलवाकर उनका भूमिपूजन किए हैं। इस तरह से पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा जिसका श्रेय विधायक को जाता है। इन सड़क मार्गों की स्वीकृति के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post