19 मई को मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतगर्त राशि स्टील और पावर लिमिटेड में हुआ हादसा, 6 लोग झुलसे 3 की हालत गंभीर.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम पाराघाट स्थित राशि स्टील एंड पवार लिमिटेड में हादसा हो गया है जिसमें 6 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए है 3 लोगो की हालत गंभीर बताया जा रहा है। सभी लोगो को बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा घायलों की इलाज चल रही है।  
बताया जा रहा है यय घटना 19 मई की सुबह तकरीबन 9 बजे पाराघाट स्थित राशि स्टील प्लांट में pgp सेक्टर में गैस लीकेज की वजह से आग लग गई। आग की गुब्बार इतनी तेज थी कि आग की चपेट में 6 लोग आ गए और झुलस गए। जिसमे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 
मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के pgp सेक्टर में कोयले बाल्टी से डाला जाता है और कोयले को जला कर गैस बनाया जाता है जिससे कच्ची स्टील बनाने के लिए कच्ची माल को तपाया जाता  है। जब बाल्टी की चैन वाल में फस गया जिसे निकालने के लिए ग्रैंड चला रहे थे तभी चिंगारी निकली और लीक हो रही गैस ने आग का गुब्बार का रूप ले लिया और 6 लोग झुलस गए। घायल जितेंद्र कुमार बंजारे,दिनेश कुमार सोनी, अजय टण्डन, दीपक वर्मा, दिनेश वर्मा और ध्रुव  ठेकेदार  कमाल खान और रमेश वर्मा के अंडर में काम करते है। हादसे के समय उनके पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नही थे। हिलाजा वर्कर ज्यादा झुलस गए है। 
जब हमने मामले पर जानकारी लिया तब पता चला है कि प्लांट में काम कर रहे वर्करों का न तो पी.एफ. कटता है और नही उनका मेडिकल बना है। यह खेल प्लांट प्रबंधन के द्वारा कई सालों स खेला जा रहा है ताकि उन्हें कम मजदूरी देकर वर्करो से ज्यादा काम लिया जा सके।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post