वनपरीक्षेत्र दुर्गुकोंदल में तेंदूपत्ता खरीदी 18 समितियों की माध्यम से तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य 19 मई 2023 तक 32265 मानक बोरा की खरीदी हो चुकी, लक्ष्य के आसपास चुकी पहुंच....छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- पूर्व मंडल भानूप्रतापपुर के अंतर्गत वन परीक्षेत्र दुर्गुकोंदल मे 10 मई 2023 से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारंभ हो चुका है तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 में जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित भानुप्रतापपुर वन मंडल के तहत वनपरीक्षेत्र दुर्गुकोंदल में कुल लक्ष्य 38700 का मिला है । जिसमें तेंदूपत्ता खरीदी प्रारंभ हो चुकी है वन परीक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम ने बताया है परीक्षेत्र दुर्गुकोंदल अंतर्गत कुल 18 समिति में तेंदूपत्ता खरीदी प्रारंभ है वर्तमान में 182 केंद्र में तेंदूपत्ता खरीदी प्रारंभ हो चुकी है वही अन्य समिति एवं खरीदी केंद्र में 32265.00 मानक बोरा की खरीदी हो चुकी है। ज्ञात हो कि इस बार मौसम की बेरुखी के चलते तेंदूपत्ता खरीदी में विलंब हुई है जिसे लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल दिख रहा है वही वर्तमान में 38700 का लक्ष्य निर्धारित है जिसके अंतर्गत विकासखंड दुर्गुकोंदल के अंतर्गत 18 समिति के 182 पर केंद्रों में तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही है तेंदूपत्ता खरीदी होने पर ₹4000 प्रति मानक बोरा कि दर से खरीदी की हो रही वही क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्राहक पारिश्रमिक राशि का भुगतान सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में किया जाएगा । तेंदूपत्ता आदिवासी इलाकों में इसे हरा सोना भी कहा जाता है क्योंकि वनोपज संग्रह पर निर्भर एक बड़ी आबादी के लिए तेंदूपत्ता आय का सबसे बड़ा स्रोत है लगभग 3 महीने का रोजगार मिलता है तेंदूपत्ता संग्राहक को आर्थिक स्थिति मजबूत करने में तेंदूपत्ता की अहम भूमिका होती है क्षेत्र में अच्छे क्वालिटी का तेंदूपत्ता भी मिलता है जिसमें तेंदूपत्ता संग्रहण को बीमा छात्रवृत्ति एवं अन्य शासकीय योजना का लाभ शासन के द्वारा निर्धारित है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post