दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- आज राजस्व पटवारी संघ के प्रान्तीय आह्वान पर सभी हड़ताली पटवारीगण काला ड्रेस पहन कर शासन प्रशासन के विरोध मे आज धरने पे बैठे हैं।
हड़ताल के सोलहवें दिन भी शासन प्रशासन से किसी भी तरह का बातचीत के लिये पहल नही करना जैसे आम जनता को होने वाली परेशानियों से कोई लेना देना नही है। संगठन भी आम लोगो कि परेशानियों को समझता है पर संगठन कि मजबूरिया ऐसी है कि अपने हक और वाजिब माग के खातिर आन्दोलन के लिये मजबूर हो गये हैं। लेकिन शासन प्रशासन से इतने दिनो के बाद भी किसी भी प्रकार से पहल नही होने पर आज विरोधस्वरुप दुर्गूकोन्दल के समस्त पटवारीगण और साथ ही भानुप्रतापपुर, अन्तागढ़, पखांजूर के समस्त पटवारीगण काले रंग का वस्त्र पहनकर शासन प्रशासन का विरोध जता रहे हैं। इस अवसर पर
जिला अध्यक्ष जय कश्यप तहसील अध्यक्ष सोमेश्वर हुपेन्डी दुर्गूकोन्दल तहसील अध्यक्ष अन्तागढ़ लेनिन शांडिल्य, विशेष तिरसुनिया, राधा गोटा, तहसील अध्यक्ष भानुप्रतापपुर लक्ष्मण धनेन्द्र ,नरेश शोरी, गिरिजा वटटी, तहसील पखांजूर सजय मण्डल अमिय विश्ववास सोहन उइके राजेन्द्र मानिकपुरी व समस्त पटवारीगण उपस्थित थे।
Tags
हड़ताल