अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 16 दिन से धरना स्थल पर डटे हुए हैं राजस्व पटवारी संघ, काले कपड़े पहन कर रहे हैं सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पटवारियों के अनिश्चित कालीन हड़ताल से सरकारी कामकाज पुरी तरह से ठप्प.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

 दिनेश साहू चारामा- राजस्व पटवारी संघ अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 16 दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं हड़ताल के 16वें दिन सभी पटवारी काला ड्रेस धारण कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करते दिखाई दिए । 
बताते चलें कि पटवारी संघ 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। पटवारी संघ के द्वारा अपनी 08 सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेट पे 2800 करने, राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नत करने, संसाधन एवं नेट भत्ता दिए जाने, महंगाई के अनुरुप स्टेशनरी भत्ता दिए जाने , एक से अतिरिक्त हल्के में प्रभार का मानदेय में बढ़ोत्तरी किए जाने, पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किए जाने ,मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त किए जाने ,बिना विभागीय जांच के थाने में प्राथमिकी एफआईआर दर्ज न करने की मांग को लेकर सभी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं,पटवारियों के ऐसे समय में हड़ताल पर चले जाने से सभी वर्ग किसान, स्कूली विद्यार्थी सहित सभी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । क्योंकि इस समय ज्यादातर किसान अपनी भूमि का सीमांकन करवाते है वहीं वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता के फॉर्म भरे जा रहे हैं बेरोजगारी भत्ता के लिए आय प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि पटवारियों के द्वारा ही बनाया जाता है ,वही वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अनेकानेक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ,ऐसे समय में जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज पटवारियों के द्वारा ही बनाए जाते हैं वहीं कई तरह के अन्य राजस्व कार्य पटवारियों के द्वारा किए जाते हैं,उनके धरने पर चले जाने से लगातार कार्य प्रभावित हो रहे हैं । पटवारी के इस धरने में तहसील अध्यक्ष हिम्मतलाल सोनवानी, सचिव बालाराम जैन,संरक्षक गुमान सिंह देवांगन ,पुनीत गोटी, यशवंत यदु, सलाहकार किशोर शोरी, देवनाथ सिंह ध्रुव, नवल सिंह नेताम, उपाध्यक्ष मनीष नाग, अजीता मंडावी ,कोषाध्यक्ष महत्तम जुर्री, मीडिया प्रभारी देव लाल नायक, कुंज बिहारी यदु ,दीपेश जोशी,इंद्रदेव कश्यप,रामगोपाल साहू,नंद किशोर गायकवाड, नीरज यादव,ललेश्वरी साहू,रमेश दुबे,रामसाय मांझी,गजेंद्र वट्टी, दीप्ति मंडावी,हेमंत वर्मा,गणेशा गोटा,जय प्रकाश जैन,नितेश जोशी, दरसबती भूआर्य,श्रवण मरकाम सहित सभी पटवारी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post