भाजपा के लोग 15 साल छत्तीसगढ़ में राज किए पर कभी गाय की सुध नहीं ली अब चुनाव आ रहा है तो गौठान जा रहे हैं - जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- दुर्गुकोंदल प्रवास पर मीडिया से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धुव ने भाजपा नेताओं के गौठानों में जाने पर तीखे कटाक्ष किए। वहीं भाजपा की नीयत पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि इन लोगों को गौठान और गौशाला में अंतर समझ नहीं आता। चुनाव आ गया तो वो गौठान जा रहे हैं इससे पहले कभी गौठान याद नहीं आया। 
दौरे में कुछ देखा नहीं और पहले ही स्क्रिप्ट लिख लेते हैं और आकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। गोधन योजना और छत्तीसगढ़ मॉडल को देश दुनिया सराह रही है। इसमें इन लोगों को भ्रष्टाचार नजर आता है, अगर जा रहे हैं जो कुछ अच्छे सुझाव भी दें।
हेमंत धुव ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने के पूर्व प्रत्येक नागरिकों के खाते में 1500000 लाख रुपए आने की बात कही थी जोकि एक काल्पनिक रह गया। वह 1500000लाख कहां है मुझे भाजपा के साथी बताएं ? गाय के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली भाजपा ने 15 वर्ष तक गायों की सुध नहीं ली गौशाला के नाम पर अनुदान की राशि से भ्रष्टाचार किया अब जब भूपेश बघेल सरकार महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए गोबर गोठन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगी है तो भाजपा इसे पचा नहीं पा रही है। गोठाना में भाजपा के लोग जाते हैं और आक्रोशित लोग उन्हें भगा देते हैं उन्होंने कहा कि गोठान के विषय पर भाजपा नेता केवल राजनीति कर रहे हैं जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धुव ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किए कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वालों को गौशाला और गौठान में अंतर समझ नहीं आता। 
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इनको कोई काम नहीं है। अब ये लोग गर्मी में वहां जा रहे तो इस मौसम में कौन से गौठान में मवेशी रहते हैं। गर्मी में मवेशी नदी, नाले, छांव में रहते हैं। यह छत्तीसगढ़ की परंपरा है। 'चरवाहा तक गर्मी में नहीं जाते। जब फसल लगना शुरू होता है तब जाते हैं इसलिए तो रोका छेका करते हैं। ये एक दिन की योजना नहीं है। गौठान बनाना शुरू किया तो पहले जमीन आरक्षित की। अफसरों, कर्मचारियों को मालूम नहीं था, कैसे बनाना है। हम लोग गांव के रहने वाले हैं तो पता है। अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं तो इनको तकलीफ हो रही है। अब चुनाव के समय जा रहे हैं। गाय के नाम पर वोट ही लेते हैं, अरे कभी जाकर गौसेवा तो कर लें। ये नई योजना है नया काम है। अपना अनुभव बताएं कि ये भी काम होना चाहिए इनको केवल टारगेट दे दिया गया है। पहले इनके शासन में कमीशन फिक्स होता था। तब काम शुरू होता था चप्पल, टिफिन, किताब, मोबाइल सब में कमीशन तय होने के बाद योजना लांच करते थे। जिसे कमीशन खोरी से भाजपा की सरकार 15 साल राज करने के बाद 15 सीट पर आकर ठहर गई और आने वाले 15 साल तक दूर-दूर नजर नहीं आएगी।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post