विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा. पु. से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने लगातार। नशा से मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है।
सीपत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम फरहदा मे रामफल केवट अपने घर के पीछे बाड़ी मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का कई पौधा उगाया हुआ है।
उक्त सूचना पर सीपत पुलिस ने टीम तैयार कर मुखबीर के बताए अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी के बाड़ी से 14 नंग 3 किलो ग्राम अवैध गांजा जब्त किया जिसकी कीमत 20, 000रूपया बताया जा रहा है। पूछ -ताछ करने पर अपना नाम रामफल केवट पिता संतराम केवट उम्र 47 वर्ष निवासी बजरंग चौक फरहदा थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ. ग.) अतः आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका इनकी रही
थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर, स. ऊ. नि. युगल शर्मा, उमाशंकर राठौर प्रा. आ. बृजमोहन कश्यप, सैय्यद अकबर अली आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज, धीरज कश्यप का विशेष योगदान रहा।
Tags
कार्यवाही