विश्व मलेरिया दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली आयोजित, कांकेर कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया मलेरिया प्रचार-प्रसार रथ को रवाना....छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को जिला मुख्यालय कांकेर एवं समस्त विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न गतिविधियों की गईं। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से मलेरिया प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अविनाश खरे एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.के. रामटेके भी उपस्थित थे। उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरदेव कांकेर में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम तथा छात्र-छात्राओं का ड्राईंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग के माध्यम से मलेरिया नियंत्रण एवं रोकथाम के उपाय को चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किये। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.डी.के. रामटेके ने बताया कि मलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो मलेरिया संक्रमित व्यक्ति को मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने के पश्चात् जब वह स्वस्थ आदमी को काटता है तब मलेरिया का संक्रमण हो जाता है, इसके लिये मलेरिया संक्रमित व्यक्ति को आर.डी.कीट से तुरन्त जॉच करवाकर एसीटी के समूल उपचार देकर संक्रमण को खत्म करना है।
आर.डी.कीट द्वारा मलेरिया की जांच एवं उपचार हर मजरे, पारे, टोले मे मितानीन के पास, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं सभी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है। चित्रकला में भाग लिये छात्र-छात्राओं में से प्रथम पुरस्कार कुमारी तायबा खान, द्वितीय पुरस्कार कुमारी चंचल, तृतीय पुरस्कार कुमारी आसीया नागवंशी साथ ही सांत्वना पुरस्कार कुमारी लीना, यथार्थ सिन्हा एवं प्रियंका राजपूत को दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता से छात्र-छात्राएं बहुत उत्साहित हुए।
                कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव, हेडमास्टर तेजल मनेक, हेडमास्टर अमित कुमार, शिक्षक एवं शिक्षिका नंदनी नाग, लालिमा कोर्राम, गीतांजली नेताम, गायत्री पुरबिया, शुभम शुक्ला, रिया असरानी, आशिका निर्मलकर, हेमन्त साहू, भूपेंद्र भूआर्य एवं स्वास्थ्य विभाग से जिला मलेरिया सलाहकार मीना शर्मा, एमएलटी भूपेन्द्र राय, पूर्णिमा कोर्राम एवं एफएलए प्रियंका रवानी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post