विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- पेंडरी, जयरामनगर मस्तूरी को जोड़ने वाली मुख्य चौक पर जानलेवा गड्ढे हो गए हैं थोड़ी सी बारिश होने पर गड्ढे में पानी भर जाने के कारण आने जाने वाले आम नागरिकों को बहुत ही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
इस चौक की शिकायत जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को समय-समय पर किया जाता है
तथा अखबार में भी इस समस्या को कई बार प्रकाशित किया जा चुका है लेकिन विभाग के अधिकारी इस भारी समस्या की ओर ध्यान ही नहीं देते ना इस चौक का मरम्मत भी नहीं करवा रहे हैं इस भारी-भरकम। गड्डे से स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों को परेशानियों के साथ दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। मोटरसाइकिल सवार आए दिन इस गड्ढे के चपेट में आने के कारण चोटिल होते हैं।
👉ठेकेदारों की लापरवाही
पामगढ़ से मस्तूरी को जोड़ने वाली तथा जयराम नगर से मस्तूरी को जोड़ने वाली यह चौक दो ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह विकट समस्या बनी हुई है दोनों ठेकेदारों का कहना है कि यह कार्य मेरा नहीं है दोनों ठेकेदारों के लापरवाही के कारण आम जनता भुगत रही है इस समस्या को अधिकारी लोग भी नजरअंदाज कर रहे हैं।