दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा के स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम संस्था के प्राचार्य भानुशंकर नागराज के द्वारा घोषित किया गया।जिसमे कक्षा 09वी में दर्ज संख्या 80 में 53 छात्राएँ उत्तीर्ण हुई।
जिसमे कक्षा में प्रथम स्थान पर कु करुणा गोटी 89%, द्वितीय स्थान पर कु कुमकुम गोटी 88.5% और तृतीय स्थान पर कु दयुती साहू 84.5% रही। वही कक्षा 11वी में कला,विज्ञान,कॉमर्स और गृह विज्ञान सभी कक्षाओं के कुल 109 छात्राओं में 98 छात्राएँ उत्तीर्ण हुई। जिसमे कला संकाय में प्रथम स्थान पर कु कंचन चंद्राकर 76.2%,द्वितीय स्थान पर चुनिषा साहू 75.2%,और तृतीय स्थान पर नीलम सोनकर 68.8% रही। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर कु रश्मि साहू 83.6%,द्वितीय स्थान पर कु खुशबू 80.4%, एवं तृतीय स्थान पर कु चंचल 79.2% रही। कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पर कु निकिता देवांगन 85.6%,द्वितीय स्थान पर कु काजल देवांगन 81%,एवं तृतीय स्थान पर कु देविका देवांगन 80% रही। वही गृह विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर कु आशा मंडावी 74 %,द्वितीय स्थान पर कु योगिता 70.2% एवं तृतीय स्थान पर कु गायत्री 69 % रही। विद्यालय की सभी छात्राओं को अंकसूची प्रदान की गई। प्राचार्य भानुशंकर नागराज ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए दोनो कक्षाओं से उत्तीर्ण हुई छात्राओं को 10वी और 12वी की कक्षाओं के लिए और भी अधिक मेहनत करने और अभी से पढ़ाई शुरू करने की समझाईश दी गई । उन्होंने विद्यालय की छात्राओं से कहा की बोर्ड कक्षाओं में मिलने वाले परिणाम ही आपके करियर की दिशा को तय करते हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षा में बिना किसी लापरवाही के मन लगाकर पढाई करें और अच्छे परिणाम लाने हर संभव प्रयास करें। प्रत्येक विषय को गंभीरता से अध्ययन करें ,स्कूल में जो पढ़ाया जाए उसकी तैयारी पूर्णतः करे। हर संशय को शिक्षको से समझने का प्रयास करें पढ़ाई के लिए निश्चित समय तय करें कड़ी मेहनत कर पढाई करें निश्चित सफलता मिलेगी। व्याख्याता एस एस राजपुरिया, विष्णु सेन,सुक्खू राम सिन्हा एवं अन्य व्याख्याताओं ने भी छात्राओं को उनके परीक्षा परिणाम पर अपने विचार रखकर आगे की बोर्ड परीक्षा की तैयारी किस आधार पर और कैसे की जाए पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर संस्था के अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Tags
परीक्षा परिणाम