विकासखंड चारामा के संकुल केन्द्र परसोदा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन, आँगनबाड़ी सहित कक्षा एक से पाँचवी तक के बच्चे कार्यक्रम में हुए शामिल.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- 25 फरवरी को शासकीय प्राथमिक शाला जवरतरा, संकुल केंद्र परसोदा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कक्षा पहली से पांचवीं और आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल हुए। बच्चों को माताओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई, जिसमें टेढी मेढी रेखा पर चलना, वजन नापना, चित्रों में रंग भरना, वस्तुओं का वर्गीकरण करना, मौखिक रूप से जोड़ना व घटाना, चुटकी बजाना, जैसा नाम वैसा दाम, बिल्लस खेल, जोड़ी बनाना,‌ एक मिनट बोलो, अक्षर पहचानना और अक्षर लिखना, कहानी सुनाना, चित्र देखकर बोलना आदि। कार्यक्रम में दस सक्रिय माताओं का भी चयन किया गया, जिसमें पुनीता नाग, कमितला यादव, बसंती सेवता, सुरजोतीन सेवता, तामेश्वरी नाग, जमुना उसेंडी, वीना सेवता, टिकेश्वरी दुग्गा, रेशमी ध्रुवा, यामिनी ठाकुर शामिल हैं। कार्यक्रम में गीता गवर्ना प्रधान पाठक, इंदु कोमरा सहायक शिक्षक, देवल निषाद, उमेश नाग, सोहन जैन, रामाधीन सेवता, हीरा लाल जैन, गंन्सू दुग्गा, रामदास सोनवानी, हुकुमत सिन्हा और बच्चों की माताएं शामिल हुईँ । उक्त कार्यक्रम की जानकारी परसोदा के संकुल समन्वयक कमलेश गावडे़ के द्वारा दी गई ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post