दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- 25 फरवरी को शासकीय प्राथमिक शाला जवरतरा, संकुल केंद्र परसोदा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कक्षा पहली से पांचवीं और आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल हुए। बच्चों को माताओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई, जिसमें टेढी मेढी रेखा पर चलना, वजन नापना, चित्रों में रंग भरना, वस्तुओं का वर्गीकरण करना, मौखिक रूप से जोड़ना व घटाना, चुटकी बजाना, जैसा नाम वैसा दाम, बिल्लस खेल, जोड़ी बनाना, एक मिनट बोलो, अक्षर पहचानना और अक्षर लिखना, कहानी सुनाना, चित्र देखकर बोलना आदि। कार्यक्रम में दस सक्रिय माताओं का भी चयन किया गया, जिसमें पुनीता नाग, कमितला यादव, बसंती सेवता, सुरजोतीन सेवता, तामेश्वरी नाग, जमुना उसेंडी, वीना सेवता, टिकेश्वरी दुग्गा, रेशमी ध्रुवा, यामिनी ठाकुर शामिल हैं। कार्यक्रम में गीता गवर्ना प्रधान पाठक, इंदु कोमरा सहायक शिक्षक, देवल निषाद, उमेश नाग, सोहन जैन, रामाधीन सेवता, हीरा लाल जैन, गंन्सू दुग्गा, रामदास सोनवानी, हुकुमत सिन्हा और बच्चों की माताएं शामिल हुईँ । उक्त कार्यक्रम की जानकारी परसोदा के संकुल समन्वयक कमलेश गावडे़ के द्वारा दी गई ।
Tags
कार्यक्रम