अभिषेक सिंह ठाकुर स्वतंत्र पत्रकार- राज्य शासन द्वारा बेरोजगारों को 25 सौ रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए 01 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीयन भी शुरू हो गया है।
कांकेर जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने जानकारी दी है कि कांकेर जिले में अब तक 702 लोगों ने बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीयन करवाएं हैं तथा 416 आवेदकों को भौतिक सत्यापन हेतु आमंत्रित भी किया गया है। अंतागढ़ में 21, भानुप्रतापपुर में 73, चारामा में 221, दुर्गूकोंदल में 45, कांकेर में 104, कोयलीबेड़ा में 45 और नरहरपुर में 129 बेरोजगारों ने बेरोजगारी के लिए पंजीयन करवाया है। इसी प्रकार नगर पालिका क्षेत्र कांकेर अंतर्गत 24, नगर पंचायत चारामा में 20, भानुप्रतापपुर में 07, पखांजूर में 07 अंतागढ़ में 02 और नरहरपुर में 04 बेरोजगारों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाएं है।
Tags
CG बेरोजगारी भत्ता