जोन्धरा से अमलड़िहा रोड़ निर्माण में मनमानी, शासन को लाखों रुपये का हो रहा नुकसान.... छत्तीसगढ़ समाचार TV

विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जोन्धरा से अमलड़िहा पहुँच मार्ग को बनाया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार अर्नव बिल्डकॉम के द्वारा जम कर भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है। बिना खनिज विभाग के परमिशन से तालाबो से हजारों ट्रिप मिट्टी का चोरी किया जा रहा है। 
जिससे शासन को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। ठेकेदार की मनमानी इतनी है कि मनरेगा में काम चल रहे तालाबो को खोदा गया है और अब बचे हुए तालाबो को भी खोदा जा रहा है। लिहाजा ग्रामीणो का काम भी ठप हो गया है। अब पलायन करने के सिवाय लोगो के सामने कुछ रास्ता भी नही बचा है। कई सालो से जोन्धरा से अमलड़िहा के बीच बसे लोगो ने रोड को लेकर काफी संघर्ष किया है। धूल की गुब्बार और कीचड़ से भरी गड्ढों को पार कर के कई सालों तक आवाजाही किया है। 
लेकिन अब रोड़ को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया जा रहा है एक बार फिर लोगो मे खुशी दिख रही है लेकिन यह खुसी कुछ ही दिनों का होने वाला है क्योंकि ठेकेदार अर्नव बिल्डकॉन के द्वारा रोड में खराब मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। जो कि धूल बन कर उड़ना शुरू हो गया है। अगर इस तह से घटिया निर्माण किया जाए गा। तो रोड कितने दिनों तक टिक पाए गा। 
ठेकेदारों के साथ साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इंजीनियर बाबू की बात ही निराला है क्योकि उनके द्वारा समय समय पर निरीक्षण नही किया जा रहा है। लिहाजा ठेकेदार के द्वारा मनमानी किया जा रहा है। 
👉अधिकारियों की लापरवाही से कर रहे मनमानी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी और इंजीनियर की सुस्त रवैये की वजह से ठेकेदार मनमानी कर रहा है। अगर इस मनमानी को जल्द ही रोका नही गया तो घटिया निर्माण से रोड भ्र्ष्टाचार का भेट चढ़ जाएगा। 
👉ठेकेदार की मनमानी
1- ठेकेदार अर्नव बिल्डकॉन की मनमानी इतनी है कि रोड निर्माण के पहले रोड बनने वाली रोड की जानकारी सूचना पटल में दर्शाना होता है लेकिन यहां तो बोर्ड ही नही लगा है। जिससे रोड की लंबाई,लागतमूल्य, ठेकेदार का नाम पता ही नही चल पा रहा है। 
2- मनरेगा के द्वारा काम चल रहे तालाबो से ही बिना परमिशन के गुप - चुप तरीके से मिट्टी को लेजाया जा रहा है। माइनिंग को इसकी जानकारी ही नही है।
👉क्षेत्र के लोगो के सामने रोजगार की संसया
ग्रामीण क्षेत्रो में मनरेगा ही रोजगार का एक मात्र साधन है। मनरेगा ही लोगो के लिए वरदान है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी से सैकड़ो लोगो की रोजगार छीन चुकी है। बावजूद अब भी विभाग के कोई भी अधिकारी कार्यवाही नही कर पा रहे है। 
 👉क्या कहा अधिकारी  अनिल बरेठ एस. डी. ओ. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने
बोर्ड नही लगा है..?
कार्य की जानकारी के लिए बोर्ड लगाना था लेकिन नही लगा है। कल लग जाये गा। 

👉रेतीला मिट्टी डला है..?
मिट्टी ठीक है इसमे कोई कमी नही है

👉लागत मूल्य और ठेकेदार का नाम..?
थोड़ी देर में देख कर बताता हूं।

✍️फोन ही रिसीव नही
वही जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मस्तूरी क्षेत्र के इंजीनियर श्रीराम देवांगन को जानकारी के लिए कई बार फोन लगाया गया लेकिन फोन ही रिसीव नही हुआ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post