संजय शेंडे ब्यूरो प्रमुख MMC- औंधीं वनांचल क्षेत्र से दस किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पेदोंडी के आश्रित ग्राम मुन्देली में आजादी के इतने साल बाद भी बिजली नहीं पहुंच पाया है ।
आपको बता दें कि यहां के ग्रामीण विधायक को तीन से चार बार बिजली की समस्या को लेकर आवेदन दे चुके हैं, और शासन प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक इस और किसी का ध्यान नहीं गया है। ग्रामीण का कहना है कि हमें लगता है सारी जिंदगी अंधकार में गुजारना पड़ेगा इस गांव की जनसंख्या लगभग 400 से अधिक है। और यहां पढ़ने वाले 10वीं 12वीं बच्चे भी हैं जो रात के अंधेरे में दीया और चिमनी के सहारे अपना पढ़ाई करने को मजबूर हैं। वही बिजली ना होने के कारण रात के समय सांप बिच्छू का भी डर लगा रहता है कि कहीं अंधेरे में आकर काट ना ले, वही सौर ऊर्जा लगा है लेकिन वहां सौर ऊर्जा सही से काम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से बिजली की समस्या हल करने की मांग की है।