पवन बघेल की रिपोर्ट तिल्दा- नेवरा- ब्रांडेड कंपनीयों के नाम पर नकली उत्पाद को लेकर इन दिनों तिल्दा -नेवरा शहर सुर्खियों में है । बताया जा रहा है कि रायपुर जिला तिल्दा नेवरा क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनी के चाय पत्ती (रेड लेबल) और खाद्य मशाला एवरेस्ट का नकली उत्पाद का धंधा फल फूल रहा है।
लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन नकली उत्पाद के संचालकों पर आखिरकार कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है ? सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस मसले से अंजान है या फिर चुप्पी साधे हुए हैं। गौरतलब हो कि इसके पूर्व ब्यापक तौर पर अवैध गुटखा का कारोबार संचालित हो रहा था उस पर प्रशासनिक डंडा चलते ही जगह परिवर्तन कर दिया गया , अब खाद्य एवं पेय पदार्थों के ब्रांडेड कंपनीयो का अवैध उत्पाद ध्रुत गति से जारी है । तिल्दा-नेवरा नगर जो कि नकली उत्पाद से शुमार क्षेत्र में एक पहचान बना चुकी है। जहां की नकली उत्पाद छत्तीसगढ़ अंचल के अलावा बाहरी प्रांत में भी खपाया जा रहा है।वही सक्षम विभाग इन पर कड़ी कार्रवाई करने में कोताही बरत रही है । विश्वस्त सूत्रों के अनुसार तिल्दा -नेवरा क्षेत्र में रेड लेबल चायपत्ती एवं एवरेस्ट मशाला का उत्पाद कर बड़ी मात्रा में खपाया जा रहा है । बताया जा रहा है कि इस नकली उत्पाद के धंधे में एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का बतौर रिपोर्टर भी लिप्त है। जो पर्दे के पिछे इस धंधे को अंजाम दे रहा है । कहा जावे तो कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा इस तरह के खाद्य पदार्थों की नकली उत्पाद कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका पर्दाफाश देर सबेर होना तय है ।
Tags
नकली उत्पाद का धंधा