बिलासपुर: अवैध प्लाटिंग का खेल जोरो से जारी, सारे नियम को ताक पर रख दलाल और अधिकारी कर रहे राजस्व की हानि....छत्तीसगढ़ समाचारTV

विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- बिलासपुर के मस्तूरी में अंधाधुन हो रही अवैध प्लाटिंग का खेल जग जाहिर है यह फेर बदल का खेल किसी से छुपा नही है। दलालों के साथ अधिकारियों की संलिप्तता भी साफ साफ दिखती है। तभी तो क्षेत्र में एकाएक अवैध प्लाटिंग का खेल खुले आम जोरो से खेला जा रहा है।
 मस्तूरी क्षेत्र में एकाएक जमीन दलाल सक्रिय हो गए है और बड़ी संख्या में दलाल कृषि भूमि को बिना डायवर्शन बिना रेरा के नियम पालन किए अंधाधुन प्लाटिंग किया जा रहा है। किरारी और लावर से लगे लावर के जमीन खसरा नो. 216 जो कि वर्तमान में वैभव के नाम पर है जिसे वैभव के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग कर लोगो को बेच रहे है।
प्लाटिंग में रेरा के नियम का पालन नही किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा,गरुवा,घुरूवा और बारी के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। तो वही भूमि स्वामी वैभव के द्वारा सदियों से बनी नरवा को घेर कर प्लाटिंग किया जा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि भूमि स्वामी के द्वारा शासन की योजना को धरातल पर दबाने का काम किया जा रहा है।
👉प्लाटिंग पर रेरा की क्या होती है नियम
प्लाटिंग करने के पहले जमीन का डायवर्शन होना अनिवार्य है। जमीन की प्लाटिंग करने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से लेआउट अप्रूव कराना जरूरी है। अप्रूवल के लिए सड़क, नाली, गार्डन के लिए 55 फीसदी जमीन रिजर्व रखनी पड़ती है। बाकी बची 45% जमीन पर ही प्लाटिंग करके बेचा जा सकता है। जबकि कालोनाइजर 15 प्रतिशत भूखंड छोड़कर प्लाटिंग कर देते हैं।
👉क्या राजस्व को इसकी नही है जानकारी
अंधाधुन प्लाटिंग से एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर हो रही बेतहासा प्लाटिंग की किसी जानकारी राजस्व विभाग को नही है। तो आपको बता दे कि प्लाटिंग का खेल अधिकारियों के संरक्षण से ही चल रहा है कई बार शिकायत के बाद भी मस्तूरी के तहसीलदार कार्यवाही नही करते है। इससे साफ पता चलता है कि अधिकारियों की संरक्षण से अवैध खेल पनप रहा है और बड़ी संख्या मे प्लाटिंग का खेल खेला जा रहा है।
👉इनका कहना
महेश शर्मा एसडीएम मस्तूरी का कहना है कि, मस्तूरी क्षेत्र में के कई जगह पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है जिसकी शिकायत हमे मिली है जिस पर नोटिस जारी किया जाएगा और जाँच के बाद इस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post