दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- 1अप्रेल 2023 को सहभागी समाज सेवी संस्था चारामा एवं भारत रुरल लाइवलीहुड फाऊंडेशन हाई इम्पैक्ट मेगा वाटर शेड प्रोजेक्ट के तहत ग्राम टहाकापार में एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया ।
जिसमें उन समस्त किसानों का सम्मान किया गया जिन्होने कृषि के क्षेत्र मे एक विशेष मुकाम हासिल किया है और अन्य सभी किसानों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बनें है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समस्त किसानों को अपनी आजीविका को बढाने के लिए कृषि कि नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही किसानों के हित में चलने वाली विभिन्न शासकीय योजनाओं कि जानकारी भी दी गई । जैविक खेती और समन्वित खेती के तरीके और उनसे होने वाले लाभ के विषय में चर्चा किया वहीं किसानों को आइसी के माध्यम से जैविक खेती और रोग निदान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत के सरपंच माखनसिंह ठाकुर व सहभागी समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष बसंत यादव, लैम्पस अध्यक्ष रुखुराम मंडावी, गौठान समिती अध्यक्ष कुंजलाल जैन के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच श्री माखन सिंह ठाकुर ने कहा कि मौजूदा समय में पुरा देश हम किसानो पर ही आश्रित है इसलिए हमारे देश का भविष्य किसानो की मेहनत पर ही टिका हुआ है। हम सब जैविक खेती करके सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी आय भी बढाएंगे और अपने देश को अग्रणी रखने मे भी सहयोग प्रदान करेंगे। संस्था के अध्यक्ष बसंत यादव ने किसानों को एक जुट होकर समुह के रुप मे कार्य करने को कहा, जिससे बाजार की उपलब्धता बढेगी और किसानों को उनके उत्पादन से अधिक मुनाफा भी होगा, वही सरकार की कई योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होने किसानों को जैविक खेती की ओर बढ़ने के सुझाव दिये जिससे न केवल पर्यावरण पर बल्कि हमारे जीवन पर भी अनुकुल प्रभाव पड़ेगा । इसके पश्चात सफल किसान विष्णु कोर्राम ने अपने मछलीपालन के तरीकों को सभी के साथ साझा किया और उससे कैसे उनकी जिन्दगी में प्रभाव पड़ा इसके संबंध में जानकारी दी । किसान हेमंत सिन्हा द्वारा जैविक खेती के परिणामो और इसके अभ्यास व फायदे के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराई गई । इस कार्यक्रम में उप सरपंच लीलाराम सिन्हा, गोविंद पटेल, कामताराम साहू, धरम सिंह ,रिकेश्वर हिरवानी, देव सिंग, विश्राम सिंह, सहभागी संस्था से आलोक ताम्रकार, जितेन्द्र साहु, रिजाइना साहु, लोकनाथ सोनवानी, सचिन राजपूत, सरस्वती निषाद, द्वारिका साहु, नवीन रजक,नरोत्तम सिन्हा, गजेन्द्र साहु,नोहरधर साहु, गौकरण साहु व ग्राम के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Tags
किसान