अभिषेक सिंह ठाकुर स्वतंत्र पत्रकार- दुर्गुकोंदल के संकुल विद्यालय सिहरी में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें माध्यमिक शाला दियागांव से सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार सोम एवं पदोन्नति के दौरान स्थानांतरित रुद्रकांत जैन को विदाई दी गई साथ ही नवनियुक्त प्रधानाध्यापक श्रीमती गोदावरी तारमें, घनश्याम चिराम,कुंजाम जी एवम नव पदस्थ शिक्षिका सरस्वती कंवर का संकुल में स्वागत किया गया।
समारोह के अध्यक्षता कर रहे किशोर सरकार ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम सोम जी से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे।उपस्थित शिक्षकों में हेमलाल खरे देव लाल सेन दिलीप सोरी, रेमन यदु,त्रिवेणी राम साहू,शंकर लाल सिहारे,ललित टांडिया,धनश्याम चिराम,अरविंद चौधरी,गोदावरी तारमें,द्रोपति मौहान,रामेश्वरी शांडिल्य,सरस्वती कंवर,सविता गोटा,ललिता ध्रुव,उत्तरा वस्त्रकार महेश्वरी जैन ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे हेम लाल खरे ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, शिक्षक समाज सुधारक होते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार सोम ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर अतिथियों व विभिन्न शिक्षकों ने सोम को श्रीफल,शाल आदि भेंटकर सम्मानित किया।
Tags
विदाई समारोह