पवन बघेल तिल्दा नेवरा- जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के पंचायत सचिव संघ अपने मांगो को लेकर लगातार 34 दिनों से हड़ताल जारी है इसी कड़ी में आज प्रांतीय आव्हान पर स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा जी को एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण किए जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से ग्राम पंचायतों में रूटीन के कामकाज ठप हो गया है। हालात यह है लगभग एक महीने से ग्राम पंचायतों में सचिवों की अनुपस्थिति में किसी भी तरह का कोई कामकाज नहीं हो रहा है। आश्चर्य है कि एक महीने से चल रहे सचिवों के आंदोलन के बाद भी शासन प्रशासन की ओर से बातचीत के लिए कोई पहल नहीं किया गया है । ग्राम पंचायत के सचिवों की हड़ताल से ग्रामीणों को पंचायत से जुड़े कार्यों को कराने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पंचायत सचिवों ने कहा- इस बार आर-पार की लड़ाई
शासकीयकरण नहीं होने से नाराज पंचायत सचिवों ने कहा कि इस बार वे किसी आश्वासन में अपना आंदोलन खत्म करने वाले नहीं है। बल्कि वे इस बार शासन से आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। पंचायत सचिवों ने कहा कि शासकीयकरण की मांग उनका अधिकार है। 27 वर्षों से निरंतर शासन को सेवाएं प्रदान कर रहे पंचायत सचिवों को अब तक शासकीयकरण का दर्जा नहीं मिल पाना दुर्भाग्यजनक है। धरना स्थल में जनपद पंचायत तिल्दा के समस्त सचिव उपस्थित थे
Tags
सौंपा ज्ञापन