बिलासपुर में कांग्रेस की बैठक AICC के संयुक्त सचिव और छत्तीसगढ़ सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने पदाधिकारियों की ली बैठक.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

 विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- बिलासपुर में आज जिला और शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त विस्तारित बैठक का आयोजन हुआ। AICC के संयुक्त सचिव और छत्तीसगढ़ सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने पदाधिकारियों की बैठक ली। 
इस दौरान आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने और राज्य सरकार के काम को लेकर जाने की रणनीति बनी। सह प्रभारी ने बताया कि, संगठन को मजबूत करते हुए गाँव स्तर तक लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिले इसके लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है। केंद्र की मोदी सरकार देश को गुमराह करने का काम कर रही है और प्रतिरोध में उठने वाले स्वर को दबाने का पुरजोर प्रयास कर रही है। ऐसे में कांग्रेस आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार और पार्टी के काम और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगी और योजनाओं के बारे में बताएगी। जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हे भी योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी। हालांकि, कांग्रेस के बैठक के दौरान एक समय हंगामे की भी स्थिति बनी। बोलने का मौका नहीं देने पर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने आपत्ति जताई, जिसके बाद शहर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच कहा सुनी की स्थिति निर्मित हो गई। सहप्रभारी विजय जांगिड़ भी वहां मौजूद थे। ऐसे में उन्होंने अनुशासनहीनता पर जमकर नाराजगी जताई और अनुशासन का पालन न करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ। सहप्रभारी ने बताया कि, पार्टी में अनुशासन और उसका पालन करना जरुरी है। हर बैठक का अपना मापदंड होता है, ऐसे में जिसे जहां बोलने का अवसर देना है दिया जाता है। कार्यकर्ताओं की अगर कोई बात कोई नाराजगी होगी तो वे सीधे उनसे मुलाकात कर सकते हैं।


छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post