विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का आज 100 वां संस्कार था। बिलासपुर जिले और विधानसभा स्तर पर तकरीबन 600 से ज्यादा जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ता सहित आम जनता ने प्रधानमंत्री की "मन की बात" कार्यक्रम को देखा और सुना।
मन की बात कार्यक्रम के दौरान मोदी जी ने कहा कि दूसरों की गुणों की पूजा करनी चाहिए। यह कार्यक्रम सीखने की प्रेणना का कार्यक्रम है मन की बात में कई लोगो की गुणों की सराहना किया है जम्मू-कश्मीर के मंजूर अहमद ने पेंसिल स्लेट बना कर अलग पहचान बनाया वही कमल के रेशे से कपड़े बनाने वाले विजय शांति का जिक्र किया। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों सिख मिली है। बिलासपुर जिले में 600 से ज्यादा जगहों पर कई हजार लोगो ने मन कि बात कार्यक्रम का हिस्सा बन कर कार्यक्रम को देख सुना और कई चीजो को सीखा।
Tags
मन कि बात कार्यक्रम