दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 2973 बेरोजगारों ने पंजीयन कराए हैं, सत्यापन के पश्चात 1270 लोगों को बेरोजगारी भत्ता के लिए स्वीकृति दी गई है।
विकासखण्ड अंतागढ़ में अब तक 98 बेरोजगारी भत्ता पंजीयन में से 49 लोगों का स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर में 345 में 219, चारामा में 861 में 308, दुर्गुकोंदल में 137 में 93, कांकेर में 483 में 225, कोयलीबेड़ा में 216 में 73 और नरहरपुर में 613 बेरोजगारी पंजीयन में से 202 लोगों को स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार नगरपालिका कांकेर में 62 पंजीयन में 23, नगर पंचायत चारामा 54 में 26, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के 25 में 18, नगर पंचायत पखांजूर से 35 में 15, नगर पंचायत अंतागढ़ से 14 मैं 04 और नगर पंचायत नरहरपुर से 30 पंजीयन में से 15 आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता के लिए स्वीकृति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा बेरोजगारों को प्रतिमाह 25 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है तथा आवेदन का सत्यापन पश्चात पात्र बेरोजगारों को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
Tags
बेरोजगारी भत्ता