अभिषेक सिंह ठाकुर स्वतंत्र पत्रकार- दुर्गुकोंदल अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोदापाखा द्वारा जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र वाटिन टोला, बोकाराटोला , कोदापाखा में कुपोषण के कारण एवं बचाव के उपाय एवं आवश्यक सलाह प्रचार प्रसार गतिविधियां दी गई।
जिसमें एनीमिया, डायरिया, पौष्टिक आहार संबंधित, गर्भवती धात्री महिलाओं ,किशोरी बालिका एवं बच्चों के भोजन व्यंजन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई, अच्छे स्वास्थ्य के लिए कोदो, कुटकी, रागी ,आदि का परंपरागत व्यंजन तैयार की विधि बताई गई, बच्चों के पोषण की स्थिति पर चर्चा कर घर के आंगन आदि में पोषण वाटिका निर्माण करने की सलाह दी गई ,गंभीर ,कुपोषित, मध्यम कुपोषित, बच्चों के पोषण देखभाल से संबंधित चर्चा कर आवश्यक सलाह परामर्श किया गया , कोदापाखा के प्राथमिक एवं माध्यमिक, एवं प्राथमिक शाला बोकारा टोला एवं वाटिन टोला के प्राथमिक शाला में छात्र छात्राओं को स्वच्छता ,हाथ धुलाई, की विस्तृत जानकारी के साथ बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं ,इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्वालिन कुलदीप, शत्रुघ्न साहू ,मिलन देहारी, रज्जू दर्रो ,बिन्दा कोमरे, मन्नू नायक, नितेश नेताम ,संदीप नरेटी, आदि शाला के शिक्षक उपस्थित थे।
Tags
पोषण पखवाड़ा