अभिषेक सिंह ठाकुर स्वतंत्र पत्रकार- विदित हो कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी सर्वे है जिसके तहत लोगों से विभिन्न जानकारी एकत्रित किया जाएगा और उसके तहत आने वाले दिनों में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाना है।
इसके लिए जनपद स्तर पर 142 राउसव गांव हेतु 62 प्रगणक दल बनाए गए हैं और 62 प्रगणक दल के लिए 9 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है। मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय नारायण तिवारी ने आज जाड़ेकुर्से, लोहत्तर, दमकसा आदि स्थानों पर पहुंचकर सर्वे का जायजा लिया। पंचायत निरीक्षक आर के किशोरे प्रोग्रामर राकेश साहू मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार द्वारा शनिवार को पुनः जनपद सभाकक्ष में विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्रगणकों को बुलाकर नई वर्जन ऐप इंस्टॉल एवं लॉगिन कराने के बाद सर्वे कार्य हेतु निर्देशित किया गया।
Tags
शुभारंभ