नरहरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार, राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत आवेदन 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है प्राप्त

 ✍️मनीराम सिन्हा नरहरपुर- छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के निर्देशानसार नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत कृषि मजदूरी कार्य में संलग्न ग्रामीणों में अधिकतर लघु सीमांत अथवा भूमिहीन कृषक है।
इसमें से भूमिहीन कृषि मजदूर को अन्य की अपेक्षा रोजगार के कम अवसर नगर पंचायत स्तर पर उपलब्ध होते हैं। राज्य शासन द्वारा ऐसे वर्ग को संबल प्रदाय करने की दृष्टि से "राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना" प्रारंभ किया गया है। उक्त योजना के संबंध में योजना का उदेदश्य नगर पंचायत में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराना। एतद द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नरहरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार दिनांक 01.04.2023 से दिनांक 15.04.2023 तक हितग्राही नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post