पवन बघेल की रिपोर्ट तिल्दा नेवरा- अल्ट्रा टेक बैकुंठ सिमेंट वर्क्स मे 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका उद्घाटन संयंत्र के प्रमुख देवनाथ गुहा प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी और श्रमिक गण उपस्थित थे।
संयंत्र के मुख्य द्वार पर ध्वजा रोहण कर शुभारंभ किया इस अवसर पर गुहा ने बताया है 1944 मे मुंबई बंदरगाह मे विस्फोट उतारते समय अचानक लगी आग को बुझाने मे 66 जवान शहीद हुए थे उनकी याद मे हर साल अग्नि समन सप्ताह मनाया जाता है। उन्होने बताया है कि सप्ताह के अंतर्गत आम नागरिको को अग्नि कॉड से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक कर बचाय के उपाय बताते है। इस कार्यक्रम मे समस्त अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा के बारे मे अपने अपने विचार रखे और कार्यक्रम का संचालन उदय शंकर लाल विभाग प्रमुख ई आर एवं एडमिन द्वारा किया गया है।