छत्तीसगढ़ निषाद महिला समिति रायपुर का होली मिलन समारोह....छत्तीसगढ़ समाचारTV

 छत्तीसगढ़ समाचारTV रायपुर- छत्तीसगढ़ निषाद समाज महिला समिति रायपुर द्वारा रामसागर पारा निषाद भवन में दिन रविवार को होली मिलन , स्थापना दिवस, रंग पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सरला कोसरिया (गायत्री परिवार की प्रांतीय गर्भ उत्सव प्रकोष्ठ की प्रभारी), (भाजपा राष्ट्रीय पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष) एवं समिति के वरिष्ठ दीदी श्रीमती लक्ष्मी ग्वाल, श्रीमती चंद्र कुमारी निषाद की उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम व श्री राम सखा, भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज आरती पूजन से किया गया। तत्पश्चात हिंदू रीति रिवाज से गायत्री मंत्र उपचार के साथ सभी वरिष्ठों ने एक एक दीप जलाया फिर सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा, सभी सदस्यों ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाइयां दिए।
   महिला समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती चंद्र कुमार निषाद ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी समिति के सदस्य परस्पर एक दूसरे से प्रेम व स्नेह के धागे से बंधे हैं, हर एक सदस्य के सुख दुख में साथ रहते आए हैं और आगे भी हम एक दूसरे के साथ जुड़कर संगठित होकर रहेंगे।
   कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सरला कोसरिया दीदीजी ने अपने उद्बोधन में कहा की सालों पहले किसी भी समाज में महिलाओं को प्राथमिकता नहीं दिया जाता था पर आज हर एक क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही है आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलाएं कार्य नहीं कर रही है।
राजनीतिक क्षेत्र में धार्मिक क्षेत्र में चाहे देश के सर्वोच्च पदों पर आज महिलाएं आसीन है और आगे बढ़ते जा रही है।
     नारी जागरण पर विशेष बल देते हुए दीदी जी ने कहा कि जब हम महिलाओं को कोई हताश या परेशान करते हैं तो अपने को हमेशा सकारात्मक रखना है जब भी अपने आसपास नकारात्मक दिखता है तो अपने आप को सकारात्मक सोच को लेकर आगे कार्य करते रहना है।
   आज बच्चों में तेजी से नशे के आदी होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब महिला गर्भधारण करती है तभी से उनमें संस्कार डालना चाहिए, इस हेतु अच्छी पुस्तकें पढ़ना,प्रार्थना करना ,वंदना _अच्छी चीजें देखने सुनने व पढने पर जोर दिया।
   मां स्वयं को संस्कारित करें तो बच्चा देखकर स्वतह ही संस्कारवान होते हैं।
  आज बच्चों में,बढते पाश्चात्य शैली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मां को इस पर विशेष ध्यान देना है और अपने बच्चों को सनातन धर्म, हिंदू धर्म की पूजा प्रार्थना किस्से कहानियों को सुनाएं, बताएं, सिखाएं। 
      समिति के सभी सदस्यों ने फूलों की वर्षा कर, होली मिलन उत्सव मनाया। सदस्यों द्वारा मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुति दी।
 कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने फूलों की वर्षा करते हुए सुमधुर गीतों में एक साथ नृत्य किया एक दूसरे को बधाइयां दी।
इस अवसर पर_श्रीमती लक्ष्मी ग्वाल, श्रीमती चंद्र कुमारी निषाद ,श्रीमती प्रेमीन निषाद, भारती, कमला, आशा ,द्रुपद, गीता, श्रद्धा, सविता ,सुनीता, ममता, संतोषी, सावित्री, संतोषी, फिरन, सरोज, कमून, मीरा,सरस्वती एवम और कई सदस्य शामिल रहे।
 उक्त सभी की जानकारी समिति की सक्रीय सदस्य श्रीमती प्रेमलता निषाद ने दिया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post