टुमेश जायसवाल बेमेतरा- साजा अंचल में दो दिनों से मौसम अनुकूल नही होने और जोरदार बारिश से हजारों एकड़ में किसानों की खेत में खड़ी चने गेहूं की फसल को बारिश से भारी नुकसान हुआ है जिसे लेकर किसान चिंतित है खेत में खड़ी फसल की बोनी को लेकर किसानों ने सहकारी समितियों से केसीसी अंतर्गत खाद बीज नगद ऋण लिया है और उस ऋण में किसानों के फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा किया गया ऐसे में अब फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने बहुत बड़ी संकट समस्या खड़ी हो गई है मौसम और बारिश से किसानों के फसल को हुए नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए सेवा सहकारी समिति मर्यादित साजा के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णा राठी ने शासन प्रशासन से किसानों के फसल नुकसान का तत्काल निरीक्षण कर किसानों को उचित बीमा क्षतिपूर्ति राशि अविलंब दिए जाने की मांग की है।
Tags
मांग