महेन्द्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ़- प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आहवान पर जिला भाजपा राजनांदगांव के निर्देशानुसार शक्ति केंद्र लाल बहादुर नगर में बुथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक शक्ति केंद्र विस्तारक एवं शक्ति केंद्र प्रभारी हेमलाल वर्मा के द्वारा शक्ति केंद्र के संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव, BLA- 2 एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई । जिसमें देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के अभिभाषण वाचन किया गया एवं बूथ सशक्तिकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। हेमलाल वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी चुनावी मोड़ पर आ चुका है इसलिए सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहें और चुनाव से पहले अपने अपने बुथ को मजबूत करने के लिए काम करें क्योंकि हम जब बुथ जीतेंगे तो चुनाव जीतेंगे इसलिए इस दिशा पर सभी काम करें जिससे आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनाना है जिसके लिए आप सभी को पुरी ईमानदारी और लगन से मेहनत करना है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के काम को योजना को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें। हेमलाल वर्मा ने बुथ के सभी अध्यक्षों से निवेदन किया कि पार्टी के बुथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में विस्तारक एवं प्रभारी हेमलाल वर्मा,संयोजक उमेंद सिंग देवांगन,बुथ अध्यक्ष अवध राम साहु, राजकुमार ताम्रकार,लक्ष्मीनाथ रजक, नरेंद्र ठाकुर, कुशल साहु के साथ सक्रिय कार्यकर्ता घनश्याम वैष्णव,चेतन साहु, खेमलाल साहु,गिरवर सिन्हा, चुन्नी पढ़ारे ,देवा राम ,जमुना सेन ,राजू यादव , रामसिंग,यशवंत साहु,झिराखन, देवेन्द्र साहु,मृगलाल,तारन साहु, कविता यदु,घमोतीन चंद्रवंशी, मानाबाई यादव,अमरबाई सिन्हा,मानबाई देवांगन,घसनीन पटेल,तिजनबाई साहु,खोमेश निर्मलकर,लखन साहु,कमल साहु के साथ अन्य कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
Tags
बैठक