दिनेश साहू चारामा- विकासखंड चारामा के ग्राम पंचायत सराधू नवागाँव के आश्रित ग्राम रतेसरा मे महिला ग्राम संगठन ने वार्षिक आमसभा का सफल आयोजन कर वार्षिक ब्यौरा देकर महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है । जिसमें गाँव के प्रत्येक परिवार से महिलाएं स्व सहायता समूह में जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने एवं महिला सशक्तिकरण के माध्यम से पहचान बना रहे हैं।आमसभा में आर्थिक विवरण के साथ ही महिलाओं के लिए विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेन्द्र यादव सदस्य गौसेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन,मोहन कांगे,भगवान सिंह कुमेटी,छबिलाल कांगे,धर्मेन्द्र कुमार,रानू कमलेश सेन पार्षद,महेन्द्र नायक,नंदू देवांगन,सन्तोष शिन्दे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नरेन्द्र यादव ने उदबोधन में बताया कि महिलाएं ही समाज की शक्ति है,वर्तमान में महिलाएं सबल होकर विभिन्न योजनाओं से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करते हुए आगे बढ़ रही है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में सदैव महिला स्व सहायता समूह की विशेष भागीदारी रहती है। ग्राम संगठन व महिला स्व सहायता समूहों से जुड़कर अपने परिवार को साहूकारों के कर्ज से मुक्त कर परिवार की अर्थव्यवस्था में सुधार कर रही हैं। खेलकूद में कुर्सीर्दौड में प्रथम राधिका नेताम,द्वितीय सावित्री बाई,मटका फोड़ में प्रथम निर्मला कुंजाम,द्वितीय चमारिन बाई,रस्सा खींच में विजेता दुर्गा दल,अंताक्षरी में विजेता सत्यम दल का चयन किया गया। वार्षिक आमसभा में आय व्यय की जानकारी महिला ग्राम संगठन की सचिव टीकेश्वरी सिन्हा द्वारा दिया गया एवं कार्यक्रम में समापन के अवसर पर आभार रतेसरा महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष जयंत्री कुमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों,बिहान क्रेडर का विशेष सहयोग रहा।
Tags
आमसभा