अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुचे राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन....छत्तीसगढ़ समाचारTV

विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल व कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन आज एकदिवसीय प्रवास में बिलासपुर पहुंचे। यहां अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में उन्होंने शिरकत किया। फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहे। तय कार्यक्रम के तहत बिरकोना हेलीपेड से राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन सीधे यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे।
 यहां उन्होंने सबसे पहले कैंपस में स्थापित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा का अनावरण व वृक्षारोपण किया। इस बीच वे भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। जिसके बाद राज्यपाल व कुलाधिपति ने अटल यूनिवर्सिटी के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। यहां विधिवत शोभायात्रा और कुलगीत के साथ दीक्षांत समारोह की शुरुवात हुई। इस दौरान 68 मेधावी छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक व अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले को भी विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि वे अटल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं। आज के दौर में कई चुनौतियां विद्यार्थियों के सामने हैं जिससे उन्हें अधिक मेहनत संघर्ष और चुनौतियों का सामना करने के बाद ही सफलता हासिल होती है। ऐसे में विद्यार्थी अपने ज्ञान के माध्यम से जीवन में एक अहम रोल अदा कर सकते हैं। जिसके माध्यम से वे एक बेहतर जिंदगी की बुनियाद भी खड़ी करते हैं। उन्होंने इसके साथ ही विश्वविद्यालयीन छात्र छात्राओं को शुभकामना भी दी।


छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post