दिनेश साहू चारामा- भानुप्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने विधानसभा सत्र समापन के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र चारामा के वार्ड क्रमांक 9 से जनसंपर्क की शुरुआत कर दी है । जनसंपर्क के दौरान विधायक को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित नजर आए क्योंकि पूर्व में वार्ड वासियों व क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप जनहित में विभिन्न निर्माण कार्यों की मांग की जा रही थी,वार्ड वासियों के मांग के अनुरूप सीसी सड़क व सामुदायिक भवन की मांग की गई जिसे विधायक महोदया ने पूरा करने का घोषणा की। साथ ही नगर पंचायत में पूर्व में की गई स्तरहीन नाली निर्माण की भी शिकायत की गई जिसके बाद मौके पर ही नगर पंचायत अधिकारी को बुलाकर कार्य में गुणवत्ता लाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि चुनाव जीतने के बाद से लगातार मेरे द्वारा प्रत्येक गांव में लोगों से मुलाकात कर उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास किया गया और उसमें कुछ समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का भी प्रयास किया गया,बड़ी समस्याओं एवं मांगों को पूर्ण कराने के लिए प्रदेश स्तर तक पूरा प्रयास किया जा रहा है,ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना रहे। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा हैं और आगे आने वाले समय में छुटे हुए कार्य भी पूर्ण किए जाएंगे । इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री नरेंद्र यादव सदस्य राज्य गौ सेवा आयोग, अमृत लाल देवांगन एल्डरमैन नगर पंचायत चारामा,सत्यजीत यादव एल्डरमेन नगर पंचायत चारामा के द्वारा भी वार्ड वासियों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में पार्षद सुभाष सोनकर रानू कमलेश सेन,विनोद साहू एल्डरमैन,मोहित नायक पूर्व पार्षद,गीतेश मेश्राम पूर्व पार्षद,हिरवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि,महेंद्र नायक अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शहीद गैन्द सिंह महाविद्यालय चारामा,अर्जुन देवांगन,प्रदीप सेन,बसंती नेताम,निर्मल सोनकर,कुमार देवांगन,पंकज वाधवानी, सुधांसु पांडे,संतोष शिंदे,नंदू देवांगन,शैलेश बंछोर एवं वार्डवासी उपस्थित रहे ।
Tags
जनसंपर्क